भारतीय टीम को पाकिस्तान आना है तो आए वरना भाड़ में जाए…
भारतीय टीम डरपोक है…
भारतीय टीम हार के डर से बहाने बना रही है…
BCCI तानाशाही करती है…
जावेद मियाँदाद ने बहुत ही अकड़ और बहुत चौड़ में भारतीय टीम के लिए ये बातें कही थी। लेकिन अब उनका दिमाग ठिकाने पर आ गया है और उन्होंने अपने ही बयान से पलटी मार ली है। और मियाँदाद ने अब एक नया बयान दे दिया है। और…उनका ये बयान इस वक़्त काफी चर्चा में है…
क्या है मियाँदाद का नया बयान और क्यों है ये सुर्खियों में आइए जानते हैं…
दरअसल कुछ वक़्त पहले Javed Miandad ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद पर कहा था कि, “अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आना चाहता है तो भाड़ में जाए।” इतना ही नहीं मियाँदाद ने भारत को डरपोक कहा था और कहा था कि वह सुरक्षा का बहाना बनाकर अपनी हार से डर रहा है और इसलिए पाकिस्तान न आने की बात कह रहा है।
लेकिन अब मियाँदाद ने अपने इस बयान से यू टर्न मरते हुए कहा कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता तो हमें बुला लें। दरअसल BCCI ने भारतीय टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने से साफ़ माना कर दिया था। और इसके बाद ही पाकिस्तान और भारत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी थी।
दरअसल हुआ ये कि जावेद मियाँदाद से नादिर अली पोडकास्ट में पुछा गया क्या भारतीय टीम को पाकिस्तान आना चाहिए तो इस सवाल पर मियाँदाद ने कहा कि, “भारत को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए। हम दोनों पड़ोसी देश हैं। हम तो बोल ही रहे हैं हमें बुलाइए। हमें वहां सुरक्षा का कोई डर नहीं है। हमें विश्वास है अगर मौत आनी है तो आनी है। जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है।”
Miandad ने आगे कहा, “अगर BCCI हमें बुलाता है तो हम जरुर जाएंगे। लेकिन उन्हें भी पाकिस्तान का दौरा करना होगा। पिछली बार हम उनके यहां गए थे। इस बार उन्हें पाकिस्तान आना चाहिए। जब दोनों देश एक दुसरे के यहां आएंगे जाएंगे तो रिश्ते भी बहाल होंगे। हम जब भारतीय क्रिकेट प्रेमियों से मिलते हैं तो हमें कोई रंजिश नजर नहीं आती है।”
इसके बाद नादिर अली पोडकास्ट में मियाँदाद से जब पुछा गया कि उन्होंने पहले इतना बुरा भला क्यों कहा तो इसपर मियाँदाद ने कहा, “और क्या करें… मुझे बता… पंजाबी में कहावत है मिट्टी पाओ… खत्म करो”
मियाँदाद के इस बयान से माहौल हल्का हुआ ही था लेकिन मियाँदाद तो मियाँदाद हैं उन्होंने इसके बाद फिर से एक विवादित बयान दे डाला। मियाँदाद ने कहा, “पाकिस्तान में क्रिकेट टॉप का माना जाता है और पाकिस्तान क्रिकेट में भारत से बहुत आगे है।”
दरअसल इन विवादों और बयानों की गोलीबारी की शुरुआत तब हुई थी जब BCCI ने पाकिस्तान जा कर एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद PCB ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया इतना ही नहीं PCB ने तो भारत आ कर वर्ल्ड कप न खेलने तक की धमकी दे दी थी।
लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान का दिमाग ठिकाने पर आ गया है क्योंकी तारीफ तो एक बहाना है…Pakistan को अपनी दुकान जो चलाना है। और बिन टीम इंडिया के न तो उसकी दुकान चलेगी और न ही कमाई होगी। बस इन्ही चीजों को सोच के अब ऐसे बयान आने शुरू हुए। वैसे ये तो बस शुरुआत है आगे-आगे देखिए जिन-जिन लोगो ने भारत और भारतीय टीम पर निशाना साधा वो सब तारीफ करते हुए नज़र आने वाले हैं।