वर्ल्ड कप 2023 के रंगारंग आगाज के लिए भारत पूरी तरीके से तैयार है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। जिसके लिए इंग्लिश टीम की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपनी ड्रीम टीम का चुनाव किया है। यह ऐसी ड्रीम टीम है जिसमें वह दुनिया भर के उन बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं, जिनका नेतृत्व करते हुए वे मजबूती के साथ वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोक सकते थे। अपनी ड्रीम टीम के टॉप-5 खिलाड़ियों में जोस बटलर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी है। परन्तु उनकी टीम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जरूर हैं।
इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर के पांच खिलाड़ियों में रोहित के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, एनरिक नॉर्खिया और आदिल रशीद शामिल हैं। जोश बटलर के ड्रीम टीम के टाप-5 क्रिकेटरों की अलग-अलग बात करें तो ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बेहद अहम हैं।-
1.आदिल रशीद:-.इंग्लैंड के स्टार लेग स्पिनर सालों से इंग्लिश टीम का अहम खिलाड़ी रहे हैं। रशीद के लिए यह साल काफी अच्छा रहा और उन्होंने 7 वनडे मैचों में 15 विकेट हासिल किए। इसलिए गत चैंपियन इंग्लैंड टीम स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल पिचों पर, उन पर ही निर्भर रहने वाली है।उन्होंने 126 वनडे मैचों में कुल 184 विकेट झटके हैं।
2.क्विंटन डी कॉक:-इसके बाद जोस बटलर ने क्विंटन डी कॉक को चुना, जो इस विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेने वाले हैं।बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल अपनी टीम के लिए कुल 10 मैच खेला है,जिसमें उन्होंने 343 रन बनाए हैं।
3.रोहित शर्मा:-बटलर की लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे,उस दौरान उन्होंने 648 रन बनाए। जहां उनके बल्ले से पांच शतक निकले थे, इस साल भी वह बेहतरीन फॉर्म में है।
4.ग्लेन मैक्सवेल:-जोस बटलर ने अपनी लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल को भी शामिल किया है। मैक्सवेल को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल दोनों से खेल को प्रभावित करने और बदलने की क्षमता के लिए जाना जाता है।
5.एनरिक नॉर्खिया:-पांचवें नंबर पर जोस बटलर ने एनरिक नॉर्खिया को शामिल जरूर किया है। लेकिन वह चोट के चलते लगातार अपना दूसरा वर्ल्ड कप मिस करने वाले हैं।उन्होंने 22 वनडे मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं।