इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट मैच खेलकर टीम इंडिया अपने इस दौरे की शुरुआत करेगी। जिसके अंत में 3 से 13 अगस्त के बीच 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। T20 टीम का ऐलान करते वक्त जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देने के नाम पर एक बार फिर से टीम से बाहर रखा गया है। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली T20 टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे युवा सनसनी को जगह दी गई है। इसके अलावा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवाओं की BCCI ने अनदेखी कर दी है। T20 टीम में जगह न बना पाने को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी नाराजगी दर्ज की है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में टीम इंडिया में शामिल न किए जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
जितेश शर्मा का बयान
जितेश शर्मा ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया की भगवान के पास उनके लिए कोई और खास प्लान होगा। उन्होंने कहा कि, “हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और हम ऐसे ही खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं। इस पर जब मैंने उनसे कहा कि मैं बड़े रन बनाना चाहता हूं तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप जिस स्थिति में खेलते हैं, वहां रन अधिक मायने नहीं रखता हैं। जितना अधिक आप जीत में योगदान देंगे वह टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा।’आज मैं T20 टीम का हिस्सा नहीं हूं। इसका एक बड़ा मतलब यह भी है कि भगवान के पास मेरे लिए एक बड़ा प्लान होगा।”
बताते चलें कि, जितेश शर्मा ने अभी हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेला था। इस सीजन उन्होंने 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 रनों का था। जीते शर्मा का बल्लेबाजी क्रम काफी नीचे है। जिसके चलते वह अपनी टीम के लिए छोटी-छोटी मैच जिताऊ पारियां ही खेल पाते हैं। जबकि पूरे शिद्दत के साथ विकेटकीपिंग कर कई बार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा देने का माद्दा रखते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड:
ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन(विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।