Homeफीचर्डव्यूअरशिप के मामले में Jio Cinema ने रचा इतिहास, RCB vs CSK...

संबंधित खबरें

व्यूअरशिप के मामले में Jio Cinema ने रचा इतिहास, RCB vs CSK मैच में दर्शकों की संख्या पहुंची करोड़ों के पार

भारतीय क्रिकेट के त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जोरों पर है। जहां IPL 2023 में होने वाला प्रत्येक मुकाबला देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर मैच देखने वालों की संख्या करोड़ों में है। सोमवार शाम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और CSK के बीच संपन्न हुए 24 वें मुकाबले ने व्यूअरशिप के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।इस मुकाबले पर दर्शकों ने इस कदर प्यार लुटाया है कि इस मैच ने व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

जियो सिनेमा ने बनाया रिकॉर्ड

RCB vs CSK के बीच खेले गए मैच में व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। सोमवार को खेले गए इस मुकाबले को 2 करोड़ 40 लाख दर्शकों ने Jio Cinema पर लाइव देखा। IPL 2023 में यह किसी भी मैच का सबसे अधिक व्यूअरशिप है। इससे पहले 12 अप्रैल को एक मुकाबले के दौरान दर्शकों की संख्या 2 करोड़ 20 लाख तक पहुंची थी।

दरअसल BCCI ने IPL 2023 के टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार अलग-अलग कंपनियों को दिए हैं। परंतु इसका अधिक फायदा डिजिटल प्रसारण करने वाली कंपनी जियो सिनेमा को मिल रहा है।जियोसिनेमा पर इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचों का मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है। जिस वजह से मैच देखने के लिए करोड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।

विज्ञापन से हो रही मोटी कमाई

साल 2019 में IPL के फाइनल मैच के दौरान डिज्नी हॉटस्टार पर 1.86 करोड़ दर्शकों ने लाइव प्रसारण देखा था। इस बार लीग स्टेज में ही वह संख्या पार हो जा रही है। अधिक व्यूअरशिप आने के कारण जियोसिनेमा को ढेर सारे विज्ञापन भी मिल रहे हैं। जियोसिनेमा ने टेलीविजन को पछाड़ते हुए 23 प्रमुख प्रायोजकों को अपने साथ जोड़ रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय