भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीन मैचों का वनडे सीरीज अब समाप्त हो गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अपने घरेलू मैदान पर मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस सीरीज के बाद सबसे अधिक आलोचकों के निशाने पर तीनों मुकाबलों में जीरो पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव हैं। परंतु हार के पीछे वह अकेले जिम्मेदार नहीं है। बल्कि टीम मैनेजमेंट ने अंतिम एकादश चुनने में भी गलतियां की हैं।
इस सीरीज के दौरान एक गौर करने वाली बात देखी गई कि भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के उभरते सितारे उमरान मलिक को किसी भी मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाया। वहीं दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 140-145 किमी प्रति घंटा से अधिक की स्पीड वाली गेंद डालकर न सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया बल्कि कई विकेट भी हासिल किए।
तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं उमरान
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए उमरान मलिक को तीनों फॉर्मेट का शानदार गेंदबाज बताते हुए उन्हें मौका देने की बात कही है। ब्रेट ली ने कहा कि, “वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं। उनके अंदर शानदार टैलेंट है उनके वर्कलोड का ठीक तरीके से ध्यान रखा जाए तो वह कमाल कर सकते हैं।”
हर दूसरे गेम में आराम देना ठीक नहीं
ब्रेट ली ने आगे कहा कि, जितना संभव हो सके उमरान मलिक को उतना गेम दिया जाए। उन्हें हर दूसरे मैच में रेस्ट न दिया जाए। उमरान मलिक को ज्यादा जिम न जाने दें और वह भारी वजन उठाने से बचें। जाहिर तौर पर उन्हें अपने स्प्रिंटिग और कोर स्ट्रैंथिंग पर काम करना चाहिए। बताते चलें कि उमरान मलिक ने भारत के लिए अबतक 8 T20 और 8 वनडे मुकाबले खेले हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 11 और T20 में 13 विकेट हासिल किया है। इसके अलावा उमरान मलिक ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया है।