इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 12 रनों से मात दे दी है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिए जाने पर CSK ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 205 रन ही बना सकी। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ को हराकर भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त कमबैक किया है। परंतु सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस जीत से खुश नहीं है। जीत के बाद उन्होंने अपनी भड़ास सीएसके के गेंदबाजों पर निकाली है। इसके अलावा उन्होंने बॉलर्स को अल्टीमेटम देते हुए कप्तानी छोड़ने की भी धमकी दे डाली है।
गेंदबाजों को लताड़ा
सोमवार शाम एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में बड़ा लक्ष्य देने के बावजूद भी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने जमकर वाइट और नो बॉल फेंका। यहां तक की लखनऊ की पारी के 19वें ओवर में राजवर्धन हंगरगेकर ने ढेर सारे वाइट फेंके। जबकि इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए तुषार देशपांडे ने अंतिम ओवर में नोबेल डाली। यह नो बॉल ऐसे समय पर आया था। यदि उस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज गेंद को हिट कर देते तो यह मैच CSK के हाथ से निकल भी सकता था। नो और वाइट बॉल फेंकने के कारण मैदान के भीतर और मैदान के बाहर महेंद्र सिंह धोनी काफी नाराज दिखे और उन्होंने गेंदबाजों को लताड़ लगाते हुए वार्निंग भी दे दी।
गेंदबाजों को धोनी का अल्टीमेटम
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि,”एक सबसे महत्वपूर्ण बात मैं यह कहना चाहता हूं कि CSK के गेंदबाजों को नो बॉल और अतिरिक्त वाइट बाल फेंकने पर लगाम लगानी होगी। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें नए कप्तान की अगुवाई में खेलना पड़ेगा। यह मेरी दूसरी वार्निंग है।इसके बाद मैं कप्तानी छोड़ दूंगा।”
बताते चलें कि, महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान चेन्नई की पिच को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, हम सोच रहे थे कि विकेट कैसा खेलेगा। परंतु यह हाई स्कोरिंग वाला मुकाबला रहा। मुझे लगा था कि बीच काफी धीमी होगी। लेकिन यह विकेट ऐसा था जहां पर आप रन बना सकते थे। मैं इस विकेट से काफी हैरान हूं।