Homeफीचर्डजयशाह से मिलने को लालायित PCB चीफ, क्या बचा पाएंगे एशिया कप...

संबंधित खबरें

जयशाह से मिलने को लालायित PCB चीफ, क्या बचा पाएंगे एशिया कप की मेजबानी

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की सरजमी पर होना प्रस्तावित है। परंतु यह पाकिस्तान में ही होगा या इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाएगा, इसका फैसला होना बाकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी इस मुद्दे को लेकर BCCI से बात करना चाहते हैं। पीसीबी के सूत्रों के हवाले से यह बात कही जा रही है की नजम सेठी बृहस्पतिवार को शुरू हो रहे IL टी20 लीग के उद्घाटन समारोह में BCCI सचिव जयशाह से मुलाकात कर सकते हैं।

जयशाह का IL टी20 लीग के उद्घाटन समारोह में जाने पर संदेह

PCB के चीफ नजम सेठी भले ही एशियन क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जयशाह से बातचीत करना चाहते हैं। परन्तु जयशाह IL टी20 लीग के उद्घाटन समारोह समारोह में जाएंगे या फिर नहीं इस बात को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की अधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। इससे ज्यादा यह देखना दिलचस्प होगा कि यदि जयशाह ओपनिंग सेरेमनी में जाते हैं। तो क्या वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी से बात करेंगे या फिर नहीं।

पाकिस्तान को जीतना होगा विश्वास

पाकिस्तान को यदि एशिया कप की मेजबानी बचानी है। तो उसे एशियन क्रिकेट काउंसिल के बाकी सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी।यह बात पीसीबी चीफ नजम सेठी भली-भांति समझते हैं। इसलिए वह संबंध सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं। परन्तु आपको को बता दें ACC के अध्यक्ष जयशाह पिछले वर्ष अक्टूबर में एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की बात कह चुके हैं। जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर खलबली मची है। अभी हाल ही में जयशाह द्वारा एशिया में आयोजित होने वाले विभिन्न टूर्नामेंटों के प्रारूप को जारी करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगाया था। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय