Homeफीचर्डपाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शेएब अख्तर की जसप्रीत बुमराह ने कर दी...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शेएब अख्तर की जसप्रीत बुमराह ने कर दी बोलती बंद, जानें क्या है पूरा मामला?

इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मुकाबले बराबरी के साथ समाप्त हुए, दोनों मैचों में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने 15 अंग्रेजी विकेट चटकाकर अपनी घातक गेंदबाजी का परचम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहरा दिया। यहां दूसरे मुकाबले के दौरान बुमराह ने 9 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी अपने नाम किया, इस जांबाज प्रदर्शन के चलते बुमराह ने पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस(शोएब अख्तर) की बोलती बंद कर दी है।

दरअसल, जुलाई 2022 में बुमराह की पीठ में चोट लग गई, जिस कारण ये उस दौरान हुए, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। जब यह चोटिल अवस्था से गुजर रहे थे तो उस समय पाकिस्तान के पेसर शोएब अख्तर का एक बयान चर्चाओं का विषय बना हुआ था, तथा वह बयान अब फिर से उजागर हो चुका है और शोएब के मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रहा है। इस बयान में शोएब ने बुमराह को लेकर कहा था कि ये लम्बे समय तक नहीं टिक पाएंगे, क्योंकि “बुमराह का एक्शन ‘फ्रंट-ऑन’ है अर्थात जब वे गेंद फेंकते हैं तो उनका शरीर सामने की ओर होता है, जबकि अख्तर समेत ज्यादातर पेसर ‘साइन-ऑन’ रहते हैं”

यहां अख्तर का कहना साफ था कि इस अंदाज में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी के जब कमर में चोट लग जाती है तो वह लाख कोशिशों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, हालांकि अब चोटिल अवस्था से गुजरने के बाद बुमराह का प्रदर्शन देखा जाए तो उनकी गेंदबाजी पहले से और भी ज्यादा घातक नजर आ रही है, अभी आपने उनका हालिया प्रदर्शन तो देखा ही होगा और इसमें ये भी देखा होगा कि उनकी ताबड़तोड़ गेंदबाजी ने किस कदर अंग्रेजी बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी।

इससे पहले भी वर्ल्ड कप 2023 में आपने उनकी गेंदबाजी का कहर भी देखा ही होगा, उस दौरान भी उनकी गेंद के सामने किसी देश के बल्लेबाज नहीं टिक पाए और बुमराह उस समय भी 20 विकेट लेने में कामयाब रहे। अगर अब बुमराह की गेंदबाजी पर कम शब्दों में कहा जाए तो, ये अपनी तेज गेंदबाजी का परचम इस कदर लहरा चुके हैं कि बड़े-से-बड़े बल्लेबाजों के इनकी गेंद का सामना करने में पसीने छूटना लाजिमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय