भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करीब एक साल के बाद आयरलैंड दौरे पर दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने रविवार शाम खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में मेजबान टीम को 33 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है।दूसरे T20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में महज 15 रन खर्च करते हुए एक मेडन के साथ दो विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने बतौर कप्तान आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का कमाल का नेतृत्व किया है।ऐसे में यह माना जा रहा है कि आज एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। जहां जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की उप कप्तानी सौंपी जा सकती है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। उससे पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। जिसके लिए उपकप्तान बनने की रेस में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या सबसे आगे हैं। हार्दिक पांड्या पिछले 1 साल से निरंतर भारतीय T20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह चोटिल होने से पहले टीम के उपकप्तान हुआ करते थे।
जसप्रीत बुमराह बनेंगे उपकप्तान
समाचार एजेंसी PTI के रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के सूत्र ने बताया कि, “लीडरशिप में सीनियरिटी के लिहाज से देखा जाए, तो जसप्रीत बुमराह काफी आगे हैं, क्योंकि उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। ऐसे में वह दक्षिण अफ़्रीका के वनडे दौरे के दौरान पांड्या से पहले वनडे टीम के उप कप्तान भी रह चुके हैं। यदि एशिया कप और विश्वकप दोनों के लिए बुमराह को उपकप्तान बना दिया गया, तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। यही वजह है कि ऋतुराज गायकवाड़ की जगह उन्हें आयरलैंड की कप्तानी सौंप गई।”
आपको बता दें, बतौर टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने IPL से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक भारतीय टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया है। हार्दिक पांड्या की अगवाई में IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा IPL 2023 में भी वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची। परंतु आखिरी गेंद पर उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वह आलोचकों के निशाने पर हैं।