Homeफीचर्डजानिए कौन है पाकिस्तान के बल्लेबाज खुर्रम मंजूर? जो अपने आपको बता...

संबंधित खबरें

जानिए कौन है पाकिस्तान के बल्लेबाज खुर्रम मंजूर? जो अपने आपको बता रहे हैं विराट से बेहतर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी प्रतिभा और क्रिकेट कौशल के दमपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है।वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 24,000 रन बनाने के साथ 74 शतक जड़ चुके हैं। शतक लगाने के मामले में विराट केवल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे है। विराट कोहली न सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि मैदान में अपनी आक्रामकता और खेल के जुनून के कारण क्रिकेट प्रेमियों में खासा लोकप्रिय है। विराट कोहली के नाम ढेर सारे रिकार्ड दर्ज हैं, परंतु पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने दावा किया है कि उनके आंकड़े विराट कोहली से बेहतर है।हैरत की बात यह है कि पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए केवल 26 मैच खेले हैं।

खुर्रम मंजूर के दावे

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज खुर्रम मंजूर का कहना है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया। नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए मंजूर ने कहा कि, “मैं अपनी तुलना विराट कोहली से नहीं कर रहा हूं। परंतु यह तथ्य है कि 50 ओवर क्रिकेट में जो कोई भी टॉप-10 बल्लेबाज हैं। उसमें मैं विश्व का नंबर वन हूं। मेरे बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आते हैं।”

इतना ही नहीं खुर्रम मंजूर ने आंकड़ों के माध्यम से यह समझाने की भी कोशिश की। खुर्रम मंजूर ने कहा कि लिस्ट ए क्रिकेट में मेरी शतक बनाने की दर विराट कोहली से बेहतर है। विराट हर 6 पारी में शतक लगाता है। मैं 5.68 पारी में शतक लगा देता हूं। मेरी औसत 53 की है और पिछले 10 सालों से मैं विश्व में लिस्ट ए क्रिकेट में पांचवें स्थान पर हूं‌। मैंने पिछले 48 पारियों में 24 शतक लगाए हैं। इसके अलावा खुर्रम मंजूर ने कहा कि, “साल 2015 के बाद से अब तक जितने भी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की है उनमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज मैं ही हूं।

आंकड़ों से जानिए खुर्रम कितने बड़े तुर्रम

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आंकड़ों की बात करें तो वह खुर्रम मंजूर के दावों को गलत साबित करते हैं।विराट कोहली ने 295 पारियों में 50 शतक के माध्यम से 14,251 रन बनाए हैं। इसका मतलब है कि वह एक शतक बनाने में 5.90 पारी का सहारा लेते हैं। जबकि खुर्रम मंजूर का औसत 53.42 का है। लिस्ट ए क्रिकेट में खुर्रम ने 27 शतक लगाने के साथ 7992 रन बनाए हैं। इस हिसाब से उन्हें शतक जमाने में 6.11 पारी का सहारा लेना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय