Homeफीचर्डजालंधर पहुंचे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल,स्पोर्ट्स को समर्पित शहर में आगमन पर...

संबंधित खबरें

जालंधर पहुंचे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल,स्पोर्ट्स को समर्पित शहर में आगमन पर बोले….’,

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल मंगलवार को जालंधर पहुंचे। जालंधर के स्पोर्ट्स मार्केट में क्रिस गेल ने खुद के लिए क्रिकेट के सामान का चुनाव किया।जालंधर पहुंचने पर क्रिस गेल क्रिकेट का सामान बनाने वाली जालंधर बेस्ड कंपनी SPARTEN के कार्यालय पहुंचे, जहां कंपनी के प्रबंधक के साथ-साथ स्थानीय विधायक शीतल अंगुराल ने उनका जोरदार स्वागत किया। क्रिस गेल इसी कंपनी के बल्ले से बल्लेबाजी करते हैं। क्रिस गेल ने कंपनी के प्रबंधक से क्रिकेट के सामान से जुड़ी जानकारियां ली इसके अलावा कंपनी की तरफ से बनाए जाने वाले अन्य प्रोडक्ट के बारे में भी पूछा।

स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बनाने के निर्णय पर खुशी जाहिर की

आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने क्रिस गेल को इस बात से अवगत कराया कि पंजाब सरकार द्वारा जालंधर में स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बनाई जानी है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बात पर क्रिस गेल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए इसे एक अच्छा कदम बताया और कहा कि स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बनने से युवाओं की ऊर्जा गलत दिशा में जाने के बजाय सही दिशा में लगेगी।

इसके अलावा यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने कहा कि, “उन्होंने जालंधर के इस कंपनी के बने बैट से खूब रिकॉर्ड बनाए,परंतु उन्हें इस शहर में आने का पहली बार मौका मिला।” IPL टूर्नामेंट के दौरान भी वह कभी जालंधर नहीं आ पाए। क्रिस गेल ने कहा कि, “जालंधर आना मेरी तमन्ना थी और एक बार स्पोर्ट्स को समर्पित शहर को देखने आना चाहता था। मेरा सौभाग्य है कि मैं जालंधर आ गया।” बताते चलें कि IPL का 16 वां सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू होने वाला है। उससे पहले क्रिस गेल का जालंधर पहुंचना, उस टूर्नामेंट से जोड़कर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय