भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपेक्षाकृत अन्य क्रिकेटरों के मुकाबले शांत प्रवृत्त के माने जाते हैं। क्रिकेट मैदान पर वह शायद ही किसी साथी खिलाड़ी पर कभी अपना गुस्सा दिखाते हुए नजर आए हैं। परंतु टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक यूट्यूब चैनल पर द रणवीर शो में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया है। वीरेंद्र सहवाग ने बताया है कि 2011 वर्ल्ड कप के दौरान किस बात को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उन पर गुस्सा हो गए थे। यहां तक कि सचिन ने गुस्से में आकर वीरेंद्र सहवाग को एक बल्ला भी जड़ दिया था।
सहवाग की इस हरकत से नाराज हुए थे सचिन
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाजी करते वक्त गाना गुनगुनाया करते थे। जबकि सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करते समय साथी खिलाड़ी से बातचीत कर आगे की रणनीति पर चर्चा करना अधिक पसंद करते थे। वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि, “2011 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मै सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। शुरुआत के 5 ओवरों में हमने 50-60 रन बना लिए थे। ओवर के अंत मैं सचिन तेंदुलकर से मिलता और बस ग्लब्स पंच करके गाना गाते हुए चला जाता।परन्तु तेंदुलकर मुझसे बातचीत करना चाह रहे थे। तेंदुलकर ने 1-2 ओवर इंतजार किया। इसके बाद तीसरे ओवर में उन्होंने अगर मुझे एक बल्ला जड़ दिया। जब फटाक की आवाज आई तो मैं हैरान रह गया।”
जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, मुझसे बात कर, इस पर मैंने कहा कि मैं अच्छे मूड में हूं और गाना गा रहा हूं तो चौके आ रहे हैं। और आप कह रहे हैं शाबाश! शाबाश!
पूर्वानुमान लगाने में माहिर
इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने यह भी बताया कि “मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट ज्ञान काफी अद्भुत था। वह गेंदबाज की मानसिकता पढ़ लेते थे। तेंदुलकर मुझसे कहते थे कि अब गेंदबाज फुल लेंथ की गेंद डालेगा जो तेरे पैड पर लगेगी। इस पर मैंने कहा कि अरे आप क्या बोल रहे हो? जिसके बाद अगली गेंद वैसे ही आई जैसा उन्होंने बताया था। परंतु मैं सौभाग्यशाली रहा और मेरा वैट बीच में आ गया।” वीरू ने आगे कहा कि,”खेल के वक्त तेंदुलकर बताते थे कि अगली गेंद बाउंसर आ रही है ध्यान से खेलना है। तेंदुलकर का क्रिकेट ज्ञान अगर सिर के बराबर है तो विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी कमर तक ही सीमित हैं।”