पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम खान एक बयान चर्चा में है। जो उन्होंने मैच के पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था।दरअसल पाकिस्तान की टीम रावलपिंडी में खेले गए पहले और मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरीके से हार कर सीरीज गंवा बैठी है। अपने घर में खेले गए इस सीरीज में मिली हार पर एक महिला पत्रकार ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से सवाल पूछ लिया। जिस पर बाबर आजम तिलमिला उठे।
महिला पत्रकार ने पाकिस्तान क्रिकेट के प्रदर्शन में लगातार हो रही गिरावट को लेकर सवाल किया तो बाबर आजम ने कहा कि पाकिस्तान टीम किसी एक खिलाड़ी या मेरी वजह से नहीं हार रही है। हम लगातार अपने अंदर सुधार कर रहे हैं और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं बाबर आजम ने टीम के खराब प्रदर्शन को लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैच में बाबर
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पहली पारी के दौरान 136 रन व दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह मुकाबला पाकिस्तान ने 74 रनों से गंवाया था। वही मुल्तान टेस्ट मैच कप्तान बाबर ने पहली पारी में 75 व दूसरी पारी में 1 रन बनाए थे। इस मैच को इंग्लैंड ने 26 रन से जीता था। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम ने 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू करने के बाद अब तक 45 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3368 रन बनाए जिसमें 8 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 48.11 का रहा है।