Homeफीचर्डजब भारतीय विकेटकीपर के सामने मुंह बनाकर कूद पड़ा पाकिस्तानी बल्लेबाज, फिर...

संबंधित खबरें

जब भारतीय विकेटकीपर के सामने मुंह बनाकर कूद पड़ा पाकिस्तानी बल्लेबाज, फिर Team India ने दी पटखनी

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला कोई भी मुकाबला लोगों के बीच हमेशा से लोकप्रिय रहा है। परंतु इन मैचों के दौरान घटित होने वाली घटनाएं काफी दिलचस्प रहती हैं। खिलाड़ियों के बीच जहां एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। वहीं कई बार ऐसा वाकया घटित हो जाता है जिसकी चर्चा साल दर साल होती रहती है। आज ही के दिन करीब 31 साल पहले एक ऐसी ही घटना घटित हुई थी।जो दर्शकों के जेहन में आज भी जिंदा है। दरअसल 4 मार्च 1992 को वनडे विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी।इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जावेद मियांदाद और आमिर सोहेल पाक टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे। तभी बीच मैदान में कुछ ऐसा घटित हुआ। जिसकी चर्चा आज भी होती है।

पाकिस्तान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे तभी मियांदाद और टीम इंडिया के तत्कालीन विकेटकीपर किरण मोरे के बीच एक नोकझोंक देखने को मिली। यह वाकया उस वक्त घटित हुआ जब सचिन तेंदुलकर गेंदबाजी कर रहे थे। मियांदाद ने अंपायर के पास जाकर किरण मोरे की शिकायत की परंतु उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मियांदाद ने कवर की तरफ एक शाट लगाया और विकेटकीपर मोरे के सामने मुंह बनाते हुए(चिढ़ाने के उद्देश्य से) छलांग लगा दी। इस घटना की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई और यह मामला सुर्खियों में आ गया।

इस वजह से चिढ़े थे मियांदाद

मुकाबले के दौरान जब मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे। तो उस वक्त वह अगर कोई गेंद मिस करते तो उस पर मोरे आउट की अपील करते हुए हवा में उछल जाते थे। कई बार ऐसा होने पर मियांदाद मोरे से चिढ़ गए थे और उन्होंने एंपायर से शिकायत की। परंतु जब एंपायर ने कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की तो मियांदाद ने चिढ़कर ऐसी हरकत की। हालांकि इस मैच में भारत ने आमिर सोहेल और मियांदाद की 83 रनों की साझेदारी जैसे ही तोड़ी तो पाकिस्तान की टीम बिखर गई। और पूरी पाक टीम 49वें ओवर तक 173 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। भारत ने इस मुकाबले में 43 रनों से जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय