टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जहां अपने करियर में अन्य क्रिकेटरों की तरह काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है वहीं उनका निजी जीवन भी बेहतर नहीं गुजरा है। उनके जीवन में एक ऐसा भी समय आया था जब वह बीच में ही अपने क्रिकेट करियर को छोड़ देना चाहते थे। 2018 वह साल था। जब मोहम्मद शमी यो-यो टेस्ट न पास कर पाने की वजह से अत्यंत निराश हो गए थे। फिटनेस की वजह से मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल हो गया था। जिस कारण उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था।इंग्लैंड दौरे के लिए यो-यो टेस्ट न पास कर पाने पर मोहम्मद शमी ने पूर्व गेंदबाजी कोच भारत अरुण से बात की और कहा कि व्यक्तिगत समस्याओं के चलते वह क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं। यह वही वक्त था जब मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी से भी रिश्ता उतार-चढ़ाव के बीच गुजर रहा था।
भारत अरुण ने किया खुलासा
क्रिकबज से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भारत अरुण ने शमी को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि,”2018 में इंग्लैंड के दौरे से ठीक पहले हम लोगों ने फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया था जिसमें शमी फेल हो गए थे।यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद बाद उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि वह मुझसे बात करना चाहते हैं। वह उस समय व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रहे थे। वह मेरे पास आए और बोलने लगे कि मैं बहुत गुस्सा हूं और क्रिकेट छोड़ना चाहता हूं।जिसके बाद मैं उन्हें मुख्य कोच रवि शास्त्री के पास ले गया। रवि शास्त्री ने शमी से पूछा क्या दिक्कत है? तो शमी ने दोबारा वही बात दोहराई और कहा कि, मुझे क्रिकेट नहीं खेलना है। इसके उपरांत हम दोनों ने उनसे कहा कि अगर आप क्रिकेट नहीं खेलोगे तो फिर क्या करोगे? इसके अलावा आपको क्या आता है? जब भी आपको गेंद दी जाती है तो आप गेंदबाजी करते हैं।”
गुस्से को दिखाई सही दिशा
भारत अरुण ने आगे बताया कि, उस वक्त हेड कोच रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी से कहा कि अच्छी बात है कि आप गुस्से में हैं और आपके हाथ में गेंद है। क्योंकि आपकी फिटनेस खराब है इसलिए जो भी गुस्सा आपके अंदर है उसे शरीर से बाहर निकालिए। हम आपको नेशनल क्रिकेट अकादमी भेज रहे हैं। आप वहां जाएं और 4 हफ्ते रुके। रवि शास्त्री और भारत अरुण की सलाह मानकर मोहम्मद शमी NCA चले गए और उन्होंने 5 सप्ताह बाद अपने फिटनेस की जानकारी दी।
भारत अरुण बताते हैं कि NCA में 5 सप्ताह बिताने के बाद शमी ने भारत के लिए इंग्लैंड सीरीज में जबर्दस्त वापसी की। हालांकि भारत इस सीरीज को 4-1 से हार गया। परंतु शमी ने इस श्रृंखला में कुल 16 विकेट चटकाए। इस दौरान वह इशांत शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।