Homeफीचर्ड'पर्थ स्टेडियम में ‘दिल-दिल’ पाकिस्तान सुनकर बहुत अच्छा लगा..', माइकल वॉन ने...

संबंधित खबरें

‘पर्थ स्टेडियम में ‘दिल-दिल’ पाकिस्तान सुनकर बहुत अच्छा लगा..’, माइकल वॉन ने फिर से ली पाकिस्तान की चुटकी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला गया मुकाबला आपको याद होगा। जिसमें भारतीय टीम ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए 191 रनों के लक्ष्य को 30.3 ओवर में 7 विकेट शेष रहते जीत लिया था। दरअसल इस मैच में 1 लाख से अधिक दर्शक मौजूद थे। जिन्होंने भारतीय टीम का दिल खोलकर सपोर्ट किया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान को दर्शकों की तरफ से किसी भी तरीके का समर्थन नहीं मिला, क्योंकि मुकाबला देखने के लिए पाकिस्तान के दर्शक अहमदाबाद नहीं पहुंच सके थे।

तब इस प्रकरण को लेकर पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने एक हैरतअंगेज बयान दिया था। मिकी आर्थर ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि, “भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उन्हें ‘दिल दिल पाकिस्तान’ के गाने सुनने को नहीं मिले।” मिकी आर्थर के इस बयान के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। उस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हाथ धोकर मिकी आर्थर के पीछे पड़ गए थे। उन्होंने मिकी आर्थर को चिढ़ाते हुए कहा था कि, “रोहित शर्मा ने डीजे वालों को बोल दिया था कि वह ‘दिल दिल पाकिस्तान’ के गाने न बजाएं, रोहित शर्मा एक कुशल कप्तान हैं, वह इन सब बातों का ध्यान रखते हैं।”इसके बाद यह मामला काफी आगे तक बढ़ गया था।

वैसे तो वर्ल्ड कप को सम्पन्न हुए करीब 1 महीने का वक्त बीत चुका है। परंतु इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अभी भी पाकिस्तान के मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल फिलहाल का मामला यह है कि, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें पर्थ स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने के लिए आमने-सामने हैं। जहां दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 487 रनों के जवाब में दो विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं।

इस मैच में दूसरे दिन के खेल में चाय काल पर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी बेहतर थी। और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पाकिस्तान की कुटाई कर रहे थे। इस अवसर का लाभ उठाते हुए माइकल वॉन ने पाकिस्तान की एक बार फिर से चुटकी ली। माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक्स पर लिखा कि,‘चाय के समय पर्थ स्टेडियम में ‘दिल-दिल’ पाकिस्तान गाने को सुनकर बहुत अच्छा लगा।’

उनके इस पोस्ट के बाद क्रिकेट फैंस एक बार फिर से पाकिस्तान पर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का वह पोस्ट वायरल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय