ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर टॉम मूडी ने सनराइजर्स हैदराबाद के 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं रविवार शाम सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान आखिरी गेंद पर छक्का मार कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले अब्दुल समद की तुलना उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर यूसुफ पठान से कर दी है। टॉम मूडी एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लंबे समय तक कार्य किया है। वह अब्दुल समद की कमियों और मजबूतियों से बाकायदा वाकिफ हैं। ऐसे में उनका यह बयान काफी मायने रखता है।
टॉम मूडी का बयान
ESPNcricinfo से बातचीत के दौरान मूडी ने कहा, “एक युवा, उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में अब्दुल समद के पास गेंद को मैदान से बाहर हिट करने की एक दुर्लभ क्षमता है। वह मुझे एक युवा यूसुफ पठान की याद दिलाता है।उसके पास वह ताकत है।और यह एक बहुत ही कठिन भूमिका है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि यह प्रबंधन और फ्रेंचाइजी को विश्वास दिलाता है कि उन्हें सही व्यक्ति मिला है। क्योंकि यह सबसे कठिन हिस्सा है। खिलाड़ी के आत्मविश्वास के बारे में भूल जाइए, आपको संगठन की जरूरत है। आप जहां भी हों आत्मविश्वास बनाए रखिए।यदि आप पिछले दो वर्षों में उनके अनियमित चयन को देखते हैं। तो पाएंगे कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण मोड़ है।”
SRH का हिस्सा रहे हैं टॉम मूडी
टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के साथ एक निदेशक के रूप में और 2021 और 2022 सत्र में मुख्य कोच के रूप में जुड़े थे। इस अवधि के दौरान, उन्होंने समद के साथ मिलकर काम किया और उनके कौशल और क्षमता का अवलोकन किया।समद को उनकी बड़ी हिटिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है। और वह 2020 से SRH टीम का हिस्सा हैं। अब्दुल समद ने अभी तक कुल 31, IPL मुकाबले खेले हैं। जिसके 26 इनिंग्स में उन्होंने 354 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 2 विकेट भी हैं।