भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। उससे पहले ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे से अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। टीम इंडिया ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया है।
यह मुकाबला पूरी तरीके से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल के नाम रहा था। जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाले सौरव गांगुली ने भी साल 1996 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए शानदार सेंचुरी लगाई थी। आज 27 साल बाद एक युवा बल्लेबाज ने उनके कारनामे को दोहराया है। जिससे वह गदगद नजर आ रहे हैं।
सौरव गांगुली का बयान
BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टेलीग्राफ इंडिया से बातचीत में कहा कि, डेब्यू मैच में शतक लगाना हमेशा से एक बड़ी बात होती है। मैंने खुद भी यह किया है इसलिए मुझे पता है कि यह कितना खास होता है।वह तकनीक के मामले में काफी खास नजर आया। एक टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की उपस्थिति से हमेशा फर्क पड़ता है। उसको वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल करना बेहद जरूरी है।”
दरअसल अभी हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर बनाए गए हैं। उन्होंने लंबे समय तक सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेला है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि गांगुली ने एक तरीके से अजीत अगरकर को नसीहत दी है कि वह यशस्वी जायसवाल को वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाने के बारे में विचार करें।
बताते चलें कि,अभी हाल ही में यशस्वी जायसवाल का चयन चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए किया गया है। जो वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ही खेला जाना है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि BCCI शायद यशस्वी जायसवाल को इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाने को लेकर विचार-विमर्श नहीं कर रही है।