Homeफीचर्ड'ये मेरी आदत में नहीं है….,' Virat Kohli से भिड़ंत के बाद...

संबंधित खबरें

‘ये मेरी आदत में नहीं है….,’ Virat Kohli से भिड़ंत के बाद नवीन उल हक ने दिया हैरतअंगेज बयान

IPL 2023 के इस सत्र में बीते 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, गौतम गंभीर और अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक के बीच हुए विवाद ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। इस प्रकरण को लेकर नवीन उल हक ने अब एक बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान नवीन उल हक ने विराट कोहली को लेकर बयानबाजी की है। जिसके बाद यह मामला एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन गया है। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है‌। जिसमें नवीन उल हक आवेश खान को इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं।

नवीन उल हक का बयान

इंटरव्यू के दौरान नवीन उल हक ने विराट कोहली से हुए विवाद को लेकर बात करते हुए कहा कि,”मैंने किसी के खिलाफ स्लेजिंग शुरू नहीं किया है। यह हमारी आदत में नहीं है।” इस दौरान जब आवेश खान ने उनसे उनके फेवरेट स्लेजिंग मोमेंट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया। नवीन उल हक ने कहा कि,”मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहा था। उस वक्त मै नान स्ट्राइकिंग एंड पर था। उस मैच में हमारी टीम की तरफ से स्लिप पर तैनात फील्डर की नई-नई शादी हुई थी। उसने मुझसे कहा कि लास्ट विकेट है, जल्दी मैच खत्म करो मुझे घर जाना है। वहां कुछ काम अधूरा रह गया है।जिसे पूरा करना है।”

इस दौरान नवीन उल हक ने कुणाल पांड्या को अपना फेवरेट गेंदबाज भी बताया। इसके अलावा उन्होंने LSG के सपोर्ट स्टाफ और माहौल पर बातचीत करते हुए टीम के मेंटर गौतम गंभीर को लेकर कहा कि, जब मैं लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए डेब्यू कर रहा था तो उस वक्त गौतम गंभीर ने मुझसे कहा कि तुम जैसी गेंदबाजी करते हो वैसा ही करना, कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय