Homeफीचर्ड'टेस्ट टीम में जगह बनाए रखना ही उनके लिए मुश्किल, आप कप्तान...

संबंधित खबरें

‘टेस्ट टीम में जगह बनाए रखना ही उनके लिए मुश्किल, आप कप्तान बनाने की बात कर रहे…’युवा खिलाडी पर आकाश चोपड़ा ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय टीम के उभरते सितारे श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। चोट के कारण वह अभी हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई नहीं कर पाए थे। जिसके बाद नितीश राणा को केकेआर का कप्तान बनाया गया था। श्रेयस अय्यर अपनी चोट से अभी भी पूरी तरीके से उबर नहीं सके हैं। जिस कारण उन्हें अभी हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि श्रेयस अय्यर शार्ट गेंदों का सामना अच्छे से नहीं कर पाते हैं। इसलिए उन्हें टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने में अभी काफी मेहनत करना होगा।

श्रेयस अय्यर पर आकाश चोपड़ा का बयान

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, श्रेयस अय्यर एक अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में रन ही बनाए। परंतु मेरी राय में उन्हें एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए अभी बहुत कुछ करना होगा। उन्होंने बांग्लादेश में भी काफी अच्छा क्रिकेट खेला वह स्पिन बहुत अच्छे से खेलते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। परंतु दो चीज़ें उनके करियर को परिभाषित कर सकती हैं। पहला शॉर्ट बॉलों के खिलाफ उनका प्रदर्शन और दूसरा रनिंग गेंद के खिलाफ वह किस प्रकार से बल्लेबाजी करते है। जब एक गेंद स्विंग होती है और दूसरी बाउंसर तो उन्हें असुविधा महसूस होती है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, जब तक श्रेयस अय्यर इन चीजों में बेहतर नहीं हो जाते तब तक यह कहना मुश्किल है कि उनका टेस्ट करियर आगे बढ़ पाएगा या फिर नहीं। इसलिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कहना उन्हें बहुत ही जल्दबाजी होगी। मेरी नजर में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के एक अस्थाई सदस्य जरूर हैं। परंतु उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनने के लिए अभी काफी समय है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह वनडे में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। परंतु इस प्रारूप में उन्हें अपनी जगह पक्की करने में अभी काफी समय लगने वाला है। ऐसे में हम अभी उन्हें टेस्ट में कप्तान का दावेदार नहीं मान सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय