श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन चल रहा है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। रोहित शर्मा ने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। जबकि विराट कोहली ने हाल ही में अपना 47वां वनडे शतक पूरा किया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 34 वर्ष के हैं तथा रोहित शर्मा 36 बर्ष के हैं। मौजूदा समय में इन दोनों खिलाड़ियों की गिनती सीनियर प्लेयर के रूप में किया जाता है। लिहाजा इनकी उम्र भी चर्चा का विषय बनी रहती है। दरअसल T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से इन दोनों बल्लेबाजों को आराम देने के नाम पर T20 क्रिकेट से दूर रखा जा रहा है।
कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि, T20 युवाओं का गेम है। इसलिए सीनियर खिलाड़ियों को इससे दूर रहना चाहिए। इस तरीके से वह विराट कोहली और रोहित शर्मा को T20 क्रिकेट से बाहर किए जाने के फैसले का समर्थन करते हैं। लेकिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट इससे विपरीत राय रखते हैं। उन्होंने उम्र के आधार पर दोनों भारतीय खिलाड़ियों को बाहर करने के फैसले पर असहमति जताई है।
जो रूट ने हाल ही में टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को उनकी उम्र के चलते बाहर निकालना खतरनाक है।” जो रूट से जब पूछा गया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए युवाओं को जगह देनी चाहिए,और खुद वनडे और टेस्ट पर फोकस करना चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने ने कहा कि,”उदाहरण के रूप में आप देखेंगे तो क्रिस गेल ने लंबे समय (अधिक उम्र) तक T20 क्रिकेट खेला है। उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। इसलिए जबतक आप फिट हैं खेलते रहें।”
जो रूट ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, “जेम्स एंडरसन भी इसका एक बेहतरीन उदाहरण है उनकी उम्र 40 से अधिक है इसके बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम लोग भाग्यशाली हैं कि हमारे लोगों(इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें अधिक उम्र होने के चलते ड्रॉप नहीं किया। वह आज भी हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं, और अपने अनुभव और कौशल का प्रयोग कर रहे हैं।”