रोहित शर्मा की कप्तानी में हालिया समय में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है, जिसके पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है। अब तक खेले गए सभी मैचों को मिलाकर रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर के 150 टी20 मैच पूरे हो चुके हैं। रोहित शर्मा ने इस लम्बी यात्रा को पार करते हुए दर्शकों में एक बड़ा संदेश दिया है।
वैसे तो रोहित शर्मा ने काफी लम्बे समय(14 माह) बाद इस टी20 श्रृंख्ला में वापसी की है। कमबैक के बाद इनकी मेजबानी में खेली जा रही इंडिया वर्सेज अफगानिस्तान टी20 सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में जीत तो मिली, लेकिन इसमें रोहित का कुछ खासा प्रदर्शन नहीं रहा। इन दोनों मैचों के दौरान यह बिना कोई रन बनाए शून्य स्कोर पर ही आउट हो गए। जिसके चलते अब रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 मे खेलने को लेकर ये सवालों के कटघरे में खड़े हैं।
हालांकि कल यानी 14 जनवरी को इंदौर में इस सीरीज का दूसरा मैच खेलने के बाद रोहित शर्मा ने अपने लम्बे अंतर्राष्ट्रिय टी20 करियर को याद करते हुए कहा, “यह एक बहुत अच्छा एहसास है, 2007 में शुरू हुई यह एक लंबी यात्रा रही है। मैंने यहां बिताए हर पल को संजोकर रखा है। हम जो करना चाहते थे, उसे लेकर हम स्पष्ट थे। सभी को बहुत स्पष्ट संदेश और जब आप ऐसा प्रदर्शन देखते हैं, तो आप वास्तव में गर्व महसूस कर सकते हैं। इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन सही में वहां जाना और उस तरह से खेलना गर्व की अनुभूति है।”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “पिछले दो मैचों में, हमने बहुत सारी चीज़ों पर सही का निशान लगाया है। उनके लिए कुछ साल बहुत अच्छे रहे, जयसवाल ने अब टेस्ट क्रिकेट और यहां तक कि टी20 भी खेला है। उन्होंने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है। उनके पास प्रतिभा है और उनके पास शॉट्स की शानदार रेंज है। दुबे एक बड़ा आदमी है, बहुत शक्तिशाली है और स्पिनरों का मुकाबला कर सकता है। यह उनकी भूमिका है और उन्होंने बाहर आकर हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं”