Homeफीचर्ड'ऐसा लगा जैसे फ्रेंचाइजी के लिए नहीं बल्कि PAK के लिए खेल...

संबंधित खबरें

‘ऐसा लगा जैसे फ्रेंचाइजी के लिए नहीं बल्कि PAK के लिए खेल रहा हूं…’, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद शाहीन अफरीदी ने दिया अंग्रेजों को लुभाने वाला बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने T20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में बड़ा कारनामा कर दिखाया है।शाहीन अफरीदी ने नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए वार्विकशायर के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही ओवर में 4 विकेट चटका दिए। जोकि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। शाहीन अफरीदी द्वारा किए गए इस शानदार गेंदबाजी के तो जमकर सराहना हो ही रही थी। इसी बीच उन्होंने 4 विकेट चटकाने के कारनामे को लेकर एक लुभावना बयान भी दे दिया है। शाहीन अफरीदी ने विपक्षी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कमाल का क्रिकेट खेला, जिससे वह जीत हासिल कर सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि मैंने पहली बार अपने पहले ओवर में चार विकेट चटकाए हैं।

हम जीत के हकदार थे

वार्विकशायर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद शाहीन अफरीदी ने कहा कि, “इस मुकाबले में हम जीत के हकदार थे। परंतु आखिरी के कुछ ओवर में बारिश होने के बाद विपक्षी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैंने आज से पहले एक कभी भी पहले ही ओवर में 4 विकेट नहीं हासिल किए हैं। जिसको लेकर खुश हूं। लेकिन अगर हम मुकाबला जीत जाते तो यह ज्यादा बेहतर होता। मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। क्योंकि जिस तरीके से प्रशंसकों ने मुझे सपोर्ट किया वह वाकई बेहतरीन था। ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं पाकिस्तान के लिए खेल रहा हूं।”

शाहीन अफरीदी ने आगे कहा कि,”साथी खिलाड़ियों से मेरी अच्छी बॉन्डिंग है। वह सब मेरे परिवार जैसे हैं। इस मुकाबले में बारिश ने सब कुछ बदल दिया। परंतु मौसम हमारे कंट्रोल में नहीं होता है।”

मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो भले ही शाहीन अफरीदी ने अपनी टीम के लिए एक ही ओवर में चार विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाया हो, परंतु उनकी टीम नॉटिंघमशायर को हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल इस मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी वार्विकशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उसके 4 विकेट गिर गए थे। परंतु बाद में येट्स ने 46 गेंदों पर 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटी-छोटी पारियां खेलकर इस मैच में दो विकेट से जीत हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय