भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में आज शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम की निगाहें वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13 वां वनडे सीरीज जीतने पर होंगी। तीन मैचों का वनडे सीरीज शुरू होने से पहले आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है। इसमें से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से एक बड़ा सवाल विराट कोहली को लेकर पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए वह काफी आक्रामक और गुस्से में नजर आए।
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने विदेशी सरजमीं पर शतकों के 5 साल के सूखे को खत्म करते हुए शानदार 121 रनों की पारी खेली थी, इसके बावजूद किसी पत्रकार ने रोहित शर्मा से यह पूछ लिया कि क्या विराट कोहली द्वारा बड़ी पारियां नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है? यह सवाल हिटमैन को रास नहीं आया और उन्होंने मुंह तोड़ जवाब देते हुए खरी-खोटी सुना दी।
रोहित शर्मा का करारा जवाब
रोहित शर्मा ने आग बबूला होकर कहा कि, “मैं इस सवाल का जवाब पहले भी कई बार दे चुका हूं, यह सब बाहर की बातें हैं किसने कितने ज्यादा रन बना लिए, किसने कितने ज्यादा विकेट ले लिए, जो इस तरह की बातें करते हैं उन्हें नहीं पता होता है कि टीम के अंदर क्या चल रहा है? हमारे लिए जो कुछ अंदर हो रहा है वह अंदर ही रहता है हमारे लिए सबसे आम चीज जो है वह है टीम के लिए सीरीज जीतना या फिर टीम के लिए मैच जीतना, कौन क्या बात कर रहा है? इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, हमारी प्राथमिकता अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने पर है हम उसी पर फोकस कर रहे हैं। अंदर की बातें अंदर ही रहती हैं, हम इन्हें अंदर ही रखना चाहते हैं यह ऐसी चीज है जिसे मैं कई बार कह चुका हूं भविष्य में भी मेरा यही जवाब रहेगा।
इतिहास रचने का मौका
आपको बता दें, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और खुद कप्तान रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फार्म में है। तीन मैचों की सीरीज में इन दोनों बल्लेबाजों के पास खास मुकाम अपने नाम करने का मौका है।इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने के मामले में इतिहास रच सकते हैं। विराट वनडे क्रिकेट में अपने 13000 रन से 102 रन दूर है। विराट ने अभी तक 274 वनडे मुकाबलों में 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। इस सीरीज में यदि वह सैकड़ा जड़ने में कामयाब रहते हैं तो उनके पास 13 हजारी बनने का मौका है।
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर के 243 मैचों में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं। वह इस समय अपने 10,000 रन से 175 रन दूर हैं। रोहित शर्मा इस वक्त जिस तरीके के फॉर्म में हैं उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि उनके लिए तीन मुकाबलों में 175 रन जड़ना कोई बड़ी बात नहीं है।