मंगलवार देर रात पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। श्रीलंका के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर बनाए गए 344 रनों के जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चार विकेट खोकर 10 गेंद शेष रहते ही 345 रन बना लिए। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी के बाद मोहम्मद रिजवान की चौतरफा तारीफ हो रही थी। परंतु अब मोहम्मद रिजवान ने एक ट्वीटकर अपनी इस पारी को विवादित रूप दे दिया है। मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई इस पारी को इजराइल और हमास युद्ध से जोड़ा है।
रिजवान ने एक ट्वीट में लिखा कि,”यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था।जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय मिलना चाहिए।अद्भुत स्वागत और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।”
दरअसल इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच इस समय युद्ध जारी है।हमास का ठिकाना गाजा में है। जहां इजरायली सेना द्वारा बमबारी की जा रही है। जबकि हमास भी पलटवार कर रहा है। इस युद्ध के चलते दुनिया दो धड़े में बंटती हुई दिख रही है। इस जंग में जहां अमेरिका,ब्रिटेन और भारत सहित कई देशों ने खुलेआम इजराइल का समर्थन किया है। वहीं पाकिस्तान समेत कई देश गाजा व हमास का सपोर्ट कर रहे हैं। उसी को लेकर मोहम्मद रिजवान ने यह पोस्ट किया है।
वैसे तो मोहम्मद रिजवान ने अपने इस पोस्ट में हमास का नाम नहीं लिखा है। परंतु गाजा को समर्थन देने के चलते उनपर हमास का सपोर्टर होने का टैग लग रहा है। मोहम्मद रिजवान के इस पोस्ट पर फैंस ने अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग मोहम्मद रिजवान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ प्रसंशक उनके इस पोस्ट की आलोचना कर रहे हैं।