Homeफीचर्डइशान किशन और श्रेयस अय्यर को BCCI से लगा बड़ा झटका, कॉन्ट्रैक्ट...

संबंधित खबरें

इशान किशन और श्रेयस अय्यर को BCCI से लगा बड़ा झटका, कॉन्ट्रैक्ट से हुए बाहर

अभी हालिया समय में इशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर लंबे समय से सुर्खियां चल रही थी कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों पर कभी भी कड़ा एक्शन ले सकती है। हालांकि अब जो अपडेट मिली है उसके अनुसार अय्यर और किशन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिए गए हैं।

ईशान किशन पर मंडरा रहा था लंबे समय से खतरा

आज से करीबन तीन-चार महीने पहले दक्षिण अफ्रीका से हुए टेस्ट मुकाबले के दौरान इशान किशन भारतीय टीम का हिस्सा थे और इन्होंने मानसिक समस्या के चलते टीम से नाम वापस ले लिया और फिर इन्हें अगले किसी मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। वहीं इनके कोच राहुल द्रविड़ ने इन्हें चेतावनी दी, कि अगर तुम्हें टीम इंडिया में खेलना है तो पहले रणजी खेलकर अपनी प्रतिभा में निखार लाओ, लेकिन इन्होंने कोच की बात को नजरअंदाज कर दिया और रणजी मुकाबले नहीं खेल।

श्रेयस अय्यर भी हुए बीसीसीआई का शिकार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला में श्रेयस भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन दूसरे मुकाबले में जीत के बाद अय्यर को कमर में दर्द की समस्या महसूस होने लगी जिसके चलते इन्होंने अपना नाम टीम से वापस ले लिया। हालांकि, अय्यर की समस्या ज्यादा बड़ी ना होने के कारण यह जल्द ही ठीक हो गए और आईपीएल में खेलने का मन बनाने लगे। फिर इसी दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने निर्देश दिया कि जो खिलाड़ी फिट होने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर चल रहा है उसे रणजी खेलना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे रणजी की वैल्यू भी बढ़ जाएगी और खिलाड़ियों की प्रतिभा में भी निखार आएगा।

रणजी खेलने का मन बनाया फिर भी हुए निलंबित

आपको बता दें, बीसीसीआई ने अपने निर्देश में किसी खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया था फिर भी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ही दो ऐसे खिलाड़ी थे, जो टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी रणजी मुकाबला नहीं खेल रहे थे और फिर अभी कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए एक और आदेश पारित कर दिया। जिसमें कहा कि जो खिलाड़ी रणजी नहीं खेलेगा उससे बीसीसीआई की सूची से भी निलंबित कर दिया जाएगा।

हालांकि इस दूसरे निर्देश के बाद जब किशन और अय्यर को लगने लगा कि अब हमारा क्रिकेट भविष्य अब खतरे की कगार पर है तब तब इन दोनों खिलाड़ियों ने रणजी का फाइनल मुकाबला खेलने का मन बना लिया। इनकी इस स्वार्थी हरकत से क्रिकेट बोर्ड और नाराज हो गया और अब इन्हें अपनी सूची से ही निलंबित कर दिया जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय