ईशान किशन काफी लंबे समय से सोशल मीडिया की सुर्खियां बनें हुए हैं, जब से इन्होंने द.अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मुकाबले से अपना नाम वापस लिया है तभी से किशन के सामने समस्यायों का पहाड़ बनता जा रहा था। जी हां, मानसिक समस्या के चलते टेस्ट से नाम वापस लेने के बाद किशन दुबई में एक पार्टी करते हुए नजर आए। वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि किशन भारतीय टीम से नाराज चल रहे हैं क्योंकि इन्हें टीम में उस समय शामिल किया गया जब कोई अन्य योग्य खिलाड़ी टीम को नहीं मिला, जिसके चलते ईशान का ईगो हर्ट हो गया और इन्होंने मानसिक तनाव का बहाना बनकर मैच खेलने से इनकार कर दिया।
फिर ऐसा माना जाने लगा कि टीम इंडिया के सिलेक्टर्स इनसे शक्त नाराज हो गए और फिर न तो ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सिलेक्ट किया गया और न ही इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैंचो की टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम का हिस्सा बनाया गया। हालांकि वहीं इनके कोच राहुल द्रविड ने इन्हें घरेलु रणजी ट्राफी खेलने की सलाह और दे डाली जिसके चलते इनका ईगो और हर्ट होने लगा, फिर ईशान ने रणजी के मुकाबले को भी नजरअंदाज कर दिया और हार्दिक पांड्या के साथ आगामी IPL के लिए प्रेक्टिस करने लगे।
वहीं अभी कुछ समय पहले BCCI ने निर्देश दिया कि जो फिट खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर होने के बावजूद IPL खेलना चाहते हैं उनके लिए रणजी खेलना जरूरी है। फिर ईशान ने BCCI के इस निर्देश को भी नजरअंदाज कर दिया और रणजी नहीं खेली, फिर अभी हालिया समय में एक खबर और सामने आई जिसके अनुसार यदि कोई खिलाड़ी BCCI के आदेश का उलंघन करता हैं तो उसे केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर किया जायेगा। जब क्रिकेट बोर्ड ने ऐसे खिलाड़ियों के लिए कड़ा रुख इख्तियार करने का मन बनाया तो वहीं अब ईशान ने अपना क्रिकेट भविष्य सुरक्षित रखते हुए रणजी खेलने का मन भी बना लिया है और अब किशन मंगलवार को मोबाइल लिमिटेड के खिलाफ आरबीआई का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।