Homeफीचर्डमैन ऑफ द सीरीज बनकर भी नाखुश हैं ईशान किशन, बोले-इस बात...

संबंधित खबरें

मैन ऑफ द सीरीज बनकर भी नाखुश हैं ईशान किशन, बोले-इस बात का रहेगा मलाल..

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा जमाया है। मंगलवार शाम ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज पर कब्जा जमाया है। यह वनडे सीरीज पूरी तरीके से ईशान किशन के नाम रही है। उन्होंने तीनों वनडे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली है। जिसके दम पर उनके पिछले तीन पारियों में 184 रन हो गए हैं।

ईशान किशन ने तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए 64 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ईशान किशन ने भले ही प्लेयर ऑफ द सीरीज पर कब्जा जमाया है। परंतु वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

ईशान किशन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि,मैंने जो फिनिशिंग दी उससे मैं प्रसन्न नहीं हूं, क्योंकि मैंने जिस तरह से शुरुआत की मुझे इसका अंत भी शानदार तरीके से करना था। इस दौरान ईशान किशन ने यह भी बताया कि उन्हें सीनियर खिलाड़ियों ने किस तरीके की आजादी दी। उन्होंने कहा कि, सीनियर खिलाड़ियों ने मुझसे यही कहा था कि मुझे अधिक समय तक क्रीज पर टिकना चाहिए और एक बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। आगे मैं यही कोशिश करूंगा कि मैं लंबे समय तक क्रीज पर रहूं और बड़ी पारी खेलकर वापस लौटू। हालांकि इस खेल को मैं भूलने में विश्वास करूंगा। आगे 0 से शुरुआत करना जरूरी है। इस सीरीज में मैं हर समय हर गेंद को खेलने के बारे में सोच रहा था।

इस दौरान ईशान किशन ने अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि,मैंने देखा है वह गेंद को किस तरह से मिडल करता है। उसके बल्ले के बीच से गेंद को बाहर निकलते हुए देख मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है। इस स्तर पर जीतना जरूरी है और इस खेल में अपनी गलती को सुधारना भी जरूरी होता है। बताते चलें कि, तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था। जिसके दम पर वह मैन ऑफ द मैच बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय