ईशान किशन की बात करें तो यह काफी लम्बे समय से सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। इनको लेकर खबरे सामने आ रही हैं कि यह अपने कोच राहुल द्रविड़ की बात को न मानकर अपना क्रिकेट भविष्य नष्ट कर रहे हैं। खबरों के मुताविक देखा जाए तो ईशान अपनी नेतलाली के चलते, हालिया समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
हाल ही में रणजी ट्राफी में शामिल होने की राहुल द्रविड़ नें इन्हें सलाह दी थी, ईशान के पास अपनी प्रतिभा को साबित करने का यह अच्छा मौका था, ताकि उनका चयन आगे के इंटरनेशनल मुकाबलों में हो सके। अब जानकारी मिल रही है कि यह रणजी ट्रॉफी में भी शामिल नहीं हुए हैं। इससे दर्शक कयास लगा रहे हैं कि ईशान अपनी नेतलालियों के चलते अपना क्रिकेट भविष्य अंधकारमय कर रहे हैं।
ईशान की ऐसे बनी टीम इंडिया से दूरी
अफगानिस्तान टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया द.अफ्रीका की मेजबानी में तीनों फार्मेट में मुकाबले खेली थी, तीसरे फार्मेट में दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी थी, दौरान ईशान किशन भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इन्होंने अपनी कुछ निजी समस्याओं का हवाला देते हुए BCCI से क्रिकेट ब्रेक ले लिया।
इसके बाद ईशान को दुबई में एक पार्टी करते हुए और KBC में देखा गया, जिसके चलते BCCI अधिकारी इनसे नाराज हो गए। जब से ईशान को टीम इंडिया के साथ किसी भी मुकाबले में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाया है। हाल ही में इनके कोच राहुल द्रविड़ ने इन्हें आदेश दिया था कि यह रणजी ट्रॉफी खेलें, तभी इन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन ईशान ने अपने कोच के इस आदेश को भी नजर अंदाज कर दिया।