रविवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और उनके प्रशंसकों के लिए दर्द से भरपूर रहा। इस दिन IPL 2023 के लीग स्टेज के 70वें यानी अंतिम मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने RCB को 6 विकेट से हराकर एक बार फिर से न सिर्फ उसके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया, बल्कि पहली बार ट्राफी जीतने का इंतजार भी बढ़ा दिया। रविवार शाम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(101रन, 61गेंद) ने अपनी टीम के लिए एक शानदार शतक जड़ा।
इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। क्योंकि गुजरात टाइटंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 104 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर RCB के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट ने एक ट्वीट किया है। जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।
विराट की प्रतिक्रिया
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने IPL 2023 से बाहर होने के बाद एक ऐसा भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है। जिसे देखकर आप यह कहेंगे क्या विराट ने संयास लेने का मन बना लिया है।आपने विभिन्न खिलाड़ियों को संन्यास लेते वक्त उनकी प्रतिक्रिया पर गौर किया होगा।जिसमें खिलाड़ी अपने कैरियर से विराम देते समय कोच मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ियों के साथ प्रशंसकों को उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए नजर आते हैं। RCB के IPL 2023 से बाहर होने के बाद विराट ने कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है।
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “एक सीजन ने हमें कई यादगार पल दिए, लेकिन दुर्भाग्य से हम क्वालीफाई करने से चूक गए। इससे हम निराश हैं। लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। हम अपने वफादार समर्थकों के द्वारा रास्ते के हर कदम पर किए गए समर्थन के लिए आभारी हैं।कोच, प्रबंधन और मेरे साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारा लक्ष्य अगले सीजन मजबूत वापसी करने पर है।