क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सचिन तेंदुलकर के साथ एक तरीके का धोखाधड़ी हुआ है। जिसको लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की अनुमति के बगैर उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल कर औषधीय उत्पादों का प्रचार किया जा रहा है। जिसके संबंध में सचिन ने अपने एक सहयोगी ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
छवि खराब करने का आरोप
ड्रग्स के विज्ञापन के लिए सचिन तेंदुलकर का नाम प्रयोग किए जाने को लेकर शिकायतकर्ता ने कहा कि, उन्हें एक दवा कंपनी के ऑनलाइन विज्ञापन मिले हैं। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर इस कंपनी के उत्पाद लाइन का प्रमोशन करते हैं। इस कंपनी ने Sachinhealth.in नाम की एक वेबसाइट भी बना रखी है। जिसमें सचिन तेंदुलकर की तस्वीर और फोटो का इस्तेमाल कर उत्पादों का प्रचार किया जा रहा है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने उस कंपनी को अपने नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है। जिस कारण उनकी छवि खराब हो रही है।
धोखाधड़ी और मानहानि का मामला दर्ज
मुंबई की साइबर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अलावा IPC की धारा 420(धोखाधड़ी) 465(जालसाजी) और 500(मानहानि) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। जिसको लेकर जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता को 5 मई के दिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन दिखा था। जिसमें सचिन तेंदुलकर की तस्वीर दिख रही थी। इस विज्ञापन में यह दावा किया जा रहा था कि सचिन तेंदुलकर इन उत्पादों का समर्थन करते हैं। यह वेबसाइट सचिन के नाम का उपयोग कर फैट(वहां) कम करने के लिए स्प्रे बेच रही थी।