मंगलवार देर रात पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड 345 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, जो उसके द्वारा किसी भी वर्ल्ड कप में किया गया सबसे बड़ा रन चेज था। हालांकि इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी उतनी मजबूत नजर नहीं आई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने श्रीलंका जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम( मौजूदा समय में)के सामने 50 ओवरों में 344 रन लुटा दिए, जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उसे सचेत किया है। इरफान पठान का मानना है कि इस वर्ल्ड कप में बड़ी टीमें पाकिस्तान को इतना आसानी से इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं करने देंगी।
स्टार स्पोर्ट्स पर एक रिव्यू में बातचीत करते हुए इरफान पठान ने कहा,“उनकी गेंदबाज़ी में धार की जरूरत है। पाकिस्तान को मजबूत टीमों,जों टॉप-5 या टॉप-6 में स्थान रखती हैं, उनके खिलाफ बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। हर टीम आपको इतने बड़े स्कोर का पीछा नहीं करने देगी।”
इरफान पठान ने आगे बताया कि इस समय पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और शादाब खान अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। इसलिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि,“मैंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की गेंदबाजी क्रम देखी है। शादाब खान और मोहम्मद नवाज फॉर्म में नहीं हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने नौ ओवर में 66 रन दिए। यह निश्चित रूप से एक सपाट पिच थी, लेकिन उन्होंने नए गेंद के साथ विकेट नहीं चटकाए।”
इसके अलावा इरफान पठान ने यह भी कहा कि, इफ्तिखार अहमद और हसन अली ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को कम रनों पर रोकने में मदद की। उन्होंने कहा कि “गेंदबाजी में थोड़ी अच्छी बात यह थी कि इफ्तिखार अहमद ने अपने चार ओवरों में केवल 22 रन दिए। हसन अली ने विकेट लिए और मुश्किल समय में रन रोकने की कोशिश की,इस वजह से हारिस रऊफ को उतनी परेशानी नहीं हुई और शाहीन शाह अफरीदी भी अंत में वापसी कर पाए।”
बताते चलें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं,पहले मैच में उसने नीदरलैंड को 81 रनों से शिकस्त दी थी। जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया है।अब आगामी 14 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना मेजबान भारत से होने वाला है। जहां उसका असली परीक्षण होगा। क्योंकि पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप में कभी भी भारत से नहीं जीत सकी है।