वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है। आयरलैंड जैसी छोटी टीम के लिए यह एक बड़ा मौका है। जब BCCI जैसे दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बोर्ड के साथ उसे सीरीज खेलने का मौका मिल रहा है। इन सबके बीच आयरलैंड के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल आयरलैंड और जर्मनी के बीच गुरुवार को एक T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाना था। परंतु बारिश के चलते इस मैच में एक भी गेंद नहीं डाला जा सका। जिसके बाद आयरलैंड को जबर्दस्त फायदा हुआ। उसने अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
दरअसल आयरलैंड ने इटली, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और जर्सी के खिलाफ चार मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद आयरलैंड को T20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालीफाई करने के लिए एक अंक की आवश्यकता थी। जर्मनी के खिलाफ मैच धुल जाने के कारण दोनों टीमों में अंक शेयर हो गया और उसे वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट में प्रतिभाग करने का मौका मिल गया।
हालांकि, क्वालीफाइंग मुकाबले में आयरलैंड के पास एक मैच और खेलना बाकी है। जो 28 जुलाई को स्कॉटलैंड के खिलाफ होना है। इस मुकाबले के बाद यह तय हो पाएगा कि वर्ल्ड कप 2024 में कौन-कौन सी टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई करेंगी। परंतु आयरलैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुका है, इसलिए स्काटलैंड के खिलाफ यह मुकाबला उसके लिए एक औपचारिकता मात्र है। T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने के बाद आयरलैंड टीम के कप्तान और खिलाड़ी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि, “यह सच बात है कि हम आज मैदान पर मुकाबला जीतकर क्वालीफाई करना चाहते थे। हम अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर बेहद खुश हैं।”