Homeफीचर्डIPL आपको बर्बाद कर देगा…., विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने युवाओं...

संबंधित खबरें

IPL आपको बर्बाद कर देगा…., विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने युवाओं दी कड़ी नसीहत

1983 वनडे वर्ल्ड कप के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखी है। कपिल देव का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है परंतु चोटिल खिलाड़ियों की वजह से उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थोड़ी बहुत इंजरी के साथ IPL खेलने के लिए जरूर तैयार हो जाते हैं, परंतु देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार नहीं होते हैं। इसके अलावा पूर्व कप्तान ने कई और मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी है।

बुमराह पर हमने समय खराब किया

द वीक को दिए गए एक इंटरव्यू में कपिल देव ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि, “बुमराह को क्या हुआ? उसने बहुत विश्वास के साथ काम करना शुरू किया। अगर वह वहां (वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप) नहीं है तो हमने उस पर समय बर्बाद किया है। इसके अलावा ऋषभ पंत एक महान क्रिकेटर है। अगर वह इस समय भारतीय टीम में होते तो टेस्ट क्रिकेट बेहतर होता।”

इसके अलावा कपिल देव ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि,”भगवान दयालु हैं ऐसा नहीं है कि मुझे अपने क्रिकेट करियर के दौरान कभी चोट नहीं लगा, लेकिन आज वे साल के 10 महीने क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए उनकी गलती नहीं है। हर किसी को अपना ख्याल रखना होगा। IPL बहुत अच्छी चीज है परंतु IPL आपको बर्बाद भी कर सकता है। क्योंकि थोड़ी सी चोट के साथ आप IPL खेल सकते हैं।परंतु थोड़ा भी चोटिल होने पर आप भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सकते हैं। आप एक ब्रेक लेंगे मैं इस बारे में खुलकर बोलता हूं।”

वर्क लोड मैनेजमेंट पर उठाए सवाल?

विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर भी सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि,”अगर आपको एक छोटी सी इंजरी होगी तब भी आप IPL खेलेंगे भले ही आगे आपके सामने एक बड़ा टूर्नामेंट हो। इस स्तर पर क्रिकेट बोर्ड को समझना होगा कि उन्हें कितना क्रिकेट खेलना चाहिए। यह बॉटमलाइन है, अगर आज आपके पास संसाधन है, पैसे हैं, अन्य ढेर सारी चीजें हैं इसके बावजूद आपके पास 4-5 सालों का कैलेंडर नही है तो क्रिकेट बोर्ड में कुछ गड़बड़ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय