इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज होने में अब एक सप्ताह से भी कम का वक्त रह गया है। पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।IPL जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है उसी रफ्तार से खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी जारी है। अब इसमें एक नया नाम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का भी जुड़ गया है।
IPL के पिछले सीजन में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी शायद इस सीजन में हिस्सा न ले पाएं। क्योंकि वह अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
क्रिकबज को दिए गए एक बयान में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि, “मुकेश के आगामी सीजन में खेलने की उम्मीदें काफी कम है। हम मुकेश को लेकर इंतजार जरूर कर रहे हैं लेकिन हमें काफी कम उम्मीद है कि वह इस सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। IPL के पिछले सीजन में वह हमारी टीम के एक प्रमुख गेंदबाज थे। यह हमारे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा यदि वह इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे।”
आपको बता दें, IPL 2022 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर की अनुपस्थिति में मुकेश चौधरी ने भली-भांति अपना काम किया था। परंतु इस समय वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने बैक इंजरी के ठीक होने के लिए रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। पिछले सीजन में मुकेश चौधरी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पदार्पण करते हुए 13 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाए थे।