IPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलने के लिए आज शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला जीतने वाली टीम 16वें सत्र के फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी। जहां वह आगामी 28 मई को इसी मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इस अहम मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के लिए पिछले दो मुकाबलों में गदर मचाने वाले तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तरफ से एक गुरु मंत्र मिला है।
मास्टर ब्लास्टर ने की सराहना
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम के 29 वर्षीय गेंदबाज आकाश मधवाल की जमकर सराहना की। मुंबई इंडियंस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में फ्रेंचाइजी की सहमालकिन नीता अंबानी ने सचिन तेंदुलकर से ड्रेसिंग रूम में एक छोटा सा स्पीच देने का आग्रह किया था। उसी दौरान तेंदुलकर ने मधवाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक अविश्वसनीय खिलाड़ी बताया और आवश्यक टिप्स भी दिए। इसके अलावा उन्होंने पिछले मुकाबले को याद करते हुए कैमरन ग्रीन और SKY की पार्टनरशिप को मंच तैयार करने वाला कहा और बताया कि यहां 182 रनों का टोटल पर्याप्त था।
बताते चलें कि आकाश मधवाल ने IPL के इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछले मुकाबले में वह IPL में बेस्ट इकोनामी के साथ 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा आकाश मधवाल प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी IPL के किसी एक मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।