शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी है। इस मुकाबले में जहां एक तरफ रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए वहीं डेवोन कॉनवे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में मिली जीत के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास की अटकलों को और मजबूती दे दी है। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि यह सीजन उनका आखिरी IPL हो सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, “यह मेरे करियर का लास्ट पेज है और इसका लुफ्त उठाते हुए मैं बहुत खुश हूं। दो वर्ष बाद इस सीजन में प्रशंसकों को मैदान पर आकर मैच देखने का मौका मिला। फैंस ने हमें बहुत प्यार और आत्मीयता से नवाजा है। प्रशंसक मुझे सुनने के लिए देर से स्टेडियम छोड़कर जाते हैं।”
बूढ़े होकर आप इससे दूर नहीं हो सकते
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, “हां यह बात जरूर है कि मुझे अधिक बल्लेबाजी करने के अवसर नहीं मिले हैं। लेकिन इससे मुझे कोई शिकायत नहीं है।इस मैच में मैं ओस पड़ने को लेकर उतना आश्वस्त नहीं था। पहले ही गेंदबाजी करने का निर्णय लेने में मुझे दुविधा हो रही थी। परंतु हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ने के सवाल पर मुस्कराते हुए कहा कि,” इसके लिए मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया गया मुझे लगा कि वह शानदार कैच है। मुझे आज भी याद है कि राहुल द्रविड़ कीपिंग कर रहे थे और उन्होंने एक ऐसा ही कैच पकड़ा था। आप कितने भी वृद्ध क्यों ना हो जाए परंतु आप इससे दूर नहीं रह सकते।”
इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के पास अंक तालिका में 8 अंक हो गए हैं। और वह तीसरे पायदान पर काबिज है। सीएसके ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मर्तबा उसे जीत और दो बार हार का सामना करना पड़ा है।