आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने को है, जिसे लेकर सारी टीमें अपने अपने तैयारियों में जुट चुकी हैं, तो वहीँ अब इस टूर्नामेंट को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गयी है। हाल ही में संपन्न हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के तरफ से बल्लेबाजी में नायक रहे Axar Patel को लेकर उनके आईपीएल टीम के कोच Ricky Ponting ने बड़ा बयान दिया है। Ricky Ponting के अनुसार Axar के बैटिंग तकनीक में काफी खामिया थी जिसको उन्होंने आईपीएल के दौरान देखा और सुधार किया, जिसके बाद अब भारतीय टीम के लिए Axar बैटिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तो आइये अपने इस रिपोर्ट में हम देख लेते हैं की Axar के तकनीक में क्या खामिया थी जिसे आईपीएल के दौरान पोंटिंग ने सुधार किया और आईपीएल में इस बार Axar किस नंबर पर खिलाना चाहते हैं Delhi Capitals के कोच Ricky Ponting
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) आईपीएल फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और उन्ही के टीम के खिलाड़ी Axar Patel के बैटिंग को लेकर Ricky Ponting ने बड़ा बयान दिया है।रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने खुलासा किया कि किस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते समय किए गए मामूली तकनीकी बदलावों से अक्षर पटेल को भारत का प्रभावी बल्लेबाज बनने में मदद मिली. पोंटिंग को उम्मीद है कि अक्षर आगामी आईपीएल में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे. अक्षर पटेल इस समय टीम इंडिया के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे उनके बल्ले से कई बड़ी पारी देखने को मिली थी.
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मैं अक्षर को लंबे समय से जानता हूं और जब मैं पहली बार मुंबई की टीम से जुड़ा था तो वह टीम में शामिल एक युवा खिलाड़ी था.मैं जानता था कि उसमें बल्लेबाजी कौशल है लेकिन पिछले दो वर्षों को छोड़कर वह आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कौशल नहीं दिखा पा रहा था. हमने उसकी बल्लेबाजी में थोड़े बदलाव किए. हमने उसके कूल्हों और कंधों की स्थिति में मामूली बदलाव किए जिससे उसे दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों और शार्ट पिच गेंदों को खेलने में मदद मिली। इससे पहले शार्ट पिच गेंदें उसकी कमजोरी हुआ करती थी.’
पोंटिंग ने आगे कहा “हमें उम्मीद है की अक्षर आईपीएल में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे और हम उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का भी प्रयास करेंगे जिससे उन्हें अधिक से अधिक गेंदे खेलने को मिले’