Homeफीचर्डIPL के 5 सबसे ख़तरनाक गेंदबाज, जिनके सामने नहीं टिक सके धुरंधर

संबंधित खबरें

IPL के 5 सबसे ख़तरनाक गेंदबाज, जिनके सामने नहीं टिक सके धुरंधर

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आगाज आगामी 31 मार्च को होने जा रहा है। क्रिकेट के सबसे चर्चित इस लीग का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। IPL जहां दुनियाभर के सबसे पसंदीदा लीगों में से एक है। वहीं इस लीग के जरिए कई युवा प्रतिभाओं को क्रिकेट जगत में उभरने का मौका मिलता है। साल 2008 में अपने शुरुआत से अबतक IPL ने विश्व क्रिकेट को ढेर सारे दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं।

अबकी बार इस टूर्नामेंट में धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इस आर्टिकल के जरिए आइए हम जानने की कोशिश करते हैं कि 15 साल के IPL के इतिहास के 5 सबसे सफल गेंदबाज कौन से हैं। जिन्होंने अपनी मारक क्षमता से सभी को प्रभावित किया है।

ड्वेन ब्रावो

लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहने वाले ड्वेन ब्रावो IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 163 मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं। इसमें से 16 मर्तबा ड्वेन ब्रावो ने अपनी टीम के लिए तीन या उससे अधिक विकेट चटकाने का कार्य किया है। हालांकि ब्रावो ने IPL से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर गेंदबाज नहीं बल्कि कोचिंग स्टाफ का एक हिस्से के रूप में जुड़े हैं।

लसिथ मलिंगा

श्रीलंकाई टीम के दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा IPL के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे लसिथ मलिंगा ने 122, IPL मैचों में 170 विकेट चटकाने का काम किया था। लसिथ मलिंगा ने 18 बार तीन या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। मलिंगा भी IPL से संन्यास ले चुके हैं।

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने 154, IPL मैचों में 166 विकेट हासिल किया है। अमित मिश्रा जब भी IPL का हिस्सा हुआ करते थे तो वह विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित होते थे। वह तीसरे नंबर के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

युज़वेंद्र चहल

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल IPL के चौथे सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। उन्होंने 131 मैचों में कुल 166 विकेट चटकाए हैं। विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल अमित मिश्रा की बराबरी पर हैं।

रविचंद्रन अश्विन

स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन IPL के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज है।उन्होंने 184 मैचों में कुल 157 विकेट हासिल किया है। अश्विन इस वक्त राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।कई मौके पर उन्होंने अपनी टीम के लिए गेंद के साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय