आगामी माह से IPL की शुरुआत होने वाली है इसमें शामिल होने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों पर पूरा जोर दे रही हैं। वहीं इस दौरान कुछ फ़्रेंचाइज़ी का दोहरा रवैया देखने को मिल रहा है। जी हां, मिनी आक्शन के दौरान जो टीम सरफराज की बोली लगाने को तैयार तक नहीं थीं, वे अब सरफराज के स्वागत में हाथ फैलाए खड़ी हैं।
दरअसल, आपने अधिकांश खिलाड़ियों को उनके IPL प्रदर्शन के दम पर अन्तर्राष्ट्रीय टीम में शामिल होते हुए देखा ही होगा, लेकिन हम आज जिस खिलाड़ी सरफराज खान के बारे में चर्चा कर रहे हैं, उसे IPL आक्शन के दौरान तो किसी भी फ़्रेंचाइज़ी ने नहीं पूछा, ताकि वह IPL में अपना प्रदर्शन दिखाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी किस्मत के दरवाजे खोल सके, लेकिन यहां बिल्कुल उल्टा देखने को मिला।
दरअसल, सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले में डेब्यू कर 90 से अधिक के स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं, सरफराज अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी किस्मत चमकाने में कामयाब रहे, हालांकि अब सरफराज को IPL फ़्रेंचाइज़ी अपनी टीम में शामिल करके अपनी किस्मत चमकाना चाह रही हैं अर्थात सरफराज की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चैम्पियन बनने का खौफ देख रही हैं।
अभी हालिया समय में सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में डेब्यू किया था, जिसमें इन्होंने दो पारियां खेलीं और दोनों में ऐसा कारवां कर दिखाया कि जिसके चलते IPL की केकेआर फ़्रेंचाइज़ी के मेंटर गौतम गंभीर ने अपनी टीम के अधिकारियों को सलाह दी कि सरफराज खान को शामिल कर अपनी टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती प्रदान की जा सकती है। वहीं अगर देखा जाए तो अन्य फ़्रेंचाइज़ी भी सरफराज पर निगाहें गढ़ाए हुए हैं। एम.एस धोनी ने भी खान को अपनी IPL टीम में शामिल करने के संकेत दिए हैं और साथ ही पांच बार चैंपियन रह चुकी सीएसके भी सरफराज पर अपनी निगाहें गढ़ाए बैठी है।