26 नवंबर IPL 2024 के लिए रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी करने का आखिरी दिन था। इसी दिन आगामी IPL सीजन की रूपरेखा का प्रथम अध्याय लिखा जाना था। लिहाजा 26 नवंबर की देर रात IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा, क्योंकि रिटेंशन के बावजूद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ओपन ट्रेड के जरिए अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए। हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने कप्तान के रूप में शुभमन गिल के अंदर उनका रिप्लेसमेंट जरूर खोज लिया है, परंतु हार्दिक जैसे ऑलराउंडर की तलाश अभी भी पूरी नहीं हुई है।
IPL 2024 के लिए ऑक्शन आगामी 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इस ऑक्शन के जरिए सभी फ्रेंचाइजियां बचे हुए स्लॉट के लिए सही सदस्य का चुनावकर परफेक्ट टीम संयोजन की तलाश करेंगी। वैसे तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए थे,तब टीम इंडिया को उनका कोई परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं मिला था। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस के सामने भी वही सवाल है कि,वह हार्दिक का परफेक्ट रिप्लेसमेंट कैसे तलाश पाएंगे। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस की इस समस्या का हल निकालने का प्रयास किया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में एक अफगानी खिलाड़ी का सुझाव दिया है, जो उनकी कमी को पूरा कर सकता है।
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया से बातचीत करते हुए इरफान पठान ने कहा कि,”आप गुजरात टाइटंस को देखें वे जाहिर तौर पर हार्दिक पांड्या को मिस कर रहे हैं। वह एक कप्तान को मिस कर रहे हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते थे। ऐसे में वो ऑक्शन टेबल पर किसपर दाव लगाएंगे। मेरे अनुसार अजमतुल्लाह ओमरजई गुजरात टाइटंस के लिए फिट बैठते हैं।”
इरफान पठान ने आगे कहा कि,“गुजरात टाइटंस की टीम में राशिद खान भी हैं, पर आलराउंडर के अलावा इस टीम को एक तेज गेंदबाज की जरूरत है। उन्हें तेज गेंदबाज के पीछे जाना होगा टीम के पास पर्स में भी बड़ी धनराशि है।’
बताते चलें कि,अजमतुल्लाह ओमरजई ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बतौर गेंदबाज इस टूर्नामेंट में 9 विकेट चटकाए थे, इसके अलावा 9 मुकाबले में उनके बल्ले से 353 रन निकले थे। जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड,पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को शिकस्त दी थी।