IPL 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। उससे पहले 26 नवंबर वह आखिरी तारीख थी जिस दिन सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी करनी थी। अपनी प्रारंभिक सूची में गुजरात टाइटंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन किया था। परंतु मध्यरात्रि तक पासा पलट गया और हार्दिक पांड्या हैरतअंगेज ढंग से दोबारा मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके थे। हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह ने एक क्रिप्टिक स्टोरी लगाई थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “साइलेंस इज समटाइम द बेस्ट आंसर”
जसप्रीत बुमराह की इस स्टोरी को लेकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि, वह हार्दिक पांड्या की वापसी से खुश नहीं है। क्योंकि हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह के मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। इस प्रकरण को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि,मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह को जरूर चोट पहुंची होगी।
पूर्व कप्तान का बयान
पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने बेटे अनिरुदा के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि,“वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। चाहे टेस्ट हो या व्हाइट बॉल क्रिकेट। उन्होंने विश्व कप में भारत के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। वह 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत के स्टैंड-इन कप्तान थे। उन्हें कैसा महसूस हो रहा होगा? आप इसे क्रोध, अहंकार कह सकते हैं। उसे दुख हुआ होगा, यह कहना सही बात है।”
श्रीकांत ने आगे कहा, “वह सोच रहे होंगे कि मैं इतने लंबे समय से टीम के लिए प्रदर्शन कर रहा हूं और आपने मुझे कैसे धोखा दिया,वह(हार्दिक पांड्या) पहले टीम छोड़कर चले गए और अब वापसी कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि, चीजें उनके लिए उचित नहीं हैं। मुंबई इंडियंस का टीम प्रबंधन बैठकर रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के बीच चीजों को सुलझाएगा।”