जो दर्शक IPL की शुरूआत होने को लेकर इंतजार में थे, उनके लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17 वें सीजन की शुरूआत और समापन को लेकर तिथि घोषित हो चुकी है, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैंचो की सीरीज के बाद, आप जल्द ही आईपील के प्रदर्शन का आनंद भी ले पाएंगे।
IPL की तिथी हुई निश्चित
आपको बता दें, 17 वें सीजन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग 22 मार्च से होने जा रही है, वहीं 26 मई तक यह लीग फाइनल हो जाएगी। अगर IPL के पूरे सत्र की जानकारी की बात करें तो इसका पूरा शेड्यूल अभी तक नहीं आ पाया है, उम्मीद है कि यह फरवरी माह के अंत तक आ जाएगा। हालांकि हमें इस लीग से संबंधित जो भी जानकारी प्राप्त हुई है, यहां हम उस पर चर्चा कर रहे हैं।
ये रहा IPL लीग 2024 का फॉर्मेट
इंडियन प्रीमियर लीग होम और होम-अवे फॉर्मेट में IPL 2024 खेला जाएगा, इस दौरान सभी 10 टीमें भाग लेंगी, इन सभी टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा और दोनों ग्रुपो में पांच टीमें होंगी। आपसी मुकाबलों के बाद टॉप-4 टीमें पॉइंट्स टेबल की प्लेऑफ में जाएंगी, फिर क्वालीफ़ायर 1 एलिमिनेटर और क्वालीफ़ायर 2 खेला जाएगा, इसके बाद विजेयता टीम को ट्राफी दी जाएगी।
आपको बता दें, यह IPL का खिताब पिछले पांच सालों से चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने नाम करती आ रही है। इस बार देखना यह है कि यह खिताब कौन सी टीम झपटकर ले जाती है।