आज शाम 8 बजे से रॉयल चेलेंजर बेंग्लुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम. चिदम्बरम स्टेडियम पर मुकाबला शुरू होगा जिसके लिए दोनों फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं, इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ की मेजबानी वाली टीम CSK इस मुकाबलो को जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी अगर इस बार चेन्नई चैम्पियन बन जाती है तो यह उसका छठवां खिताब होगा। इसलिए टीम का हित देखते हुए एम.एस धोनी ने कप्तानी से स्तीफा दे दिया था; हालांकि माही अब अपने बल्ले से कॉरवा करते हुए नजर आएंगे।
वहीं डु प्लेसिस की मेजबानी वाली टीम RCB भी अपना दम खम दिखाने में पीछे नहीं हटेगी क्योंकि अब तक खेले जा चुके सभी प्रीमियर लीग के दौरान रॉयल चैंजर बेंगलुरु की झोदी खाली रही है, जिसके चलते इस टीम में शामिल सभी खिलाड़ी इस मुकाबले को जीतने में अपनी जी-जान लगा देंगे और RCB की झोद को चैम्पियन ट्राफी से भरने का पुर्जोर प्रयास करेंगे। वहीं इस टीम में टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली भी शामिल हैं।
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
CSK: ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना।
RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, रीस टॉप्ली, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।