IPL 2024 का आगाज होने में अब महज कुछ ही महीने शेष रह गए हैं, इस मेगा इवेंट के आयोजन को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। परन्तु अधिकतर मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, इंडियन प्रीमीयर लीग का अगला सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा। IPL एक ऐसा इवेंट है,जिसमें न सिर्फ दर्शक काफी रोमाचिंत रहते हैं, बल्कि यह BCCI के लिए विज्ञापन के जरिए मोटा पैसा कमाने का एक सुनहरा मौका होता है। जहां बड़े-बड़े ब्रांड अपना विज्ञापन देने के लिए तैयार रहते हैं, जिसमें कुछ विदेशी ब्रांड भी होते हैं।
भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने इस बार विज्ञापन एक तरफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि के फार्मूले के तहत बड़ा कदम उठाते हुए चीन से विज्ञापन न लेने का मन बना लिया है,जिसका मतलब है कि,इस टूर्नामेंट के दौरान बोर्ड के द्वारा चीन का विज्ञापन स्वीकार नही किया जाएगा। क्योंकि चीन के साथ सीमा सुरक्षा और घुसपैठ को लेकर भारत सरकार का रूख साफ है कि,देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नही किया जाएगा।
BCCI का कहना है कि,जिस भी ब्रांड के साथ भारत सरकार का रिश्ता ठीक नही है, ऐसे किसी भी ब्रांड को आगामी IPL सीजन में बोर्ड के द्वारा स्पॉन्सर नही किया जाएगा। हालांकि BCCI किन ब्रांडो को स्पॉन्सर नही करेगी इसकी लिस्ट अभी तक सामने नही आई है, परन्तु इस एक्शन को सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के द्वारा लगातार किए जा रहे घुसपैठ के प्रयासों के खिलाफ एक प्रहार के रुप में देखा जा रहा है।
क्योंकि यह माना जा रहा है कि, इसके जारिए चीन को एक मैसेज देने की कोशिश की जाएगी। बताते चलें कि, IPL 2024 में एक बार फिर से कुल 10 टीमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जिनके बीच मार्च और अप्रैल के महीने में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे। जहां दुनिया भर क्रिकेट खिलाड़ी जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।