HomeIPL 2024 IPL 2024 Award list: जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड...

संबंधित खबरें

 IPL 2024 Award list: जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड और चैंपियन टीम सहित किस खिलाड़ी को मिला कितना पैसा?

आईपीएल 2024 का सीजन अब खत्म हो चुका है, जिसका चैंपियनसिप ताज कोलकाता नाइट राइडर्स के सर पर सजाया गया। साथ ही विजेयता टीम को 20 करोड़ रुपए के की धनराशी व उपविजेयता टीम को 13 करोड़ का धनराशि से नमाजा गया। वहीं फानल मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों को भी अवार्ड व पैसे देकर सम्मानित किया गया। तो आइये जानते हैं, कि किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड व कितना पैसा?

SRH vs KKR के फाइनल मुकाबले में किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड

  • प्लेयर ऑफ द मैच- मिचेल स्टार्क(एक ट्रॉफी व 5 लाख रुपए)
  • परफेक्ट ऑफ द मैच- रमनदीप(एक लाख रुपए)
  • पावर प्लेयर ऑफ द मैच- वेंकटेश अय्यर(एक लाख रुपए व ट्राफी)
  • गेमचेंजर स्ट्राइकर ऑफ द मैच- मिचेल स्ट्रार्क(एक लाख रुपए व ट्राफी)
  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच – वेंकटेश अय्यर(एक लाख रुपए व ट्राफी)

देखें IPL 2024 Awards list

  • इमजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नितीश रेड्डी(10 लाख रु और ट्रॉफी)
  • पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैजराबाद(10 लाख रु और ट्रॉफी)
  • परफेक्ट फेयरप्ले अवॉर्ड सनराजर्स हैदारबाद(10 लाख रु और ट्रॉफी)
  • ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल(10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- जैक फ्रेजर मैगरक(10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
  • क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर(10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
  • सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन- अभिषेक शर्मा(10 लाख)
  • पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)- हर्षल पटेल (24 विकेट)- (10 लाख रुपए और पर्पल कैप)
  • ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)- विराट कोहली (741 रन)- (10 लाख रुपए और ऑरेंज कैप)
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नारायण(10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
  • रनर अप- सनराइजर्स हैदराबाद (12.5 करोड़ रुपए और ट्रॉफी)
  • विनर- कोलकाता नाइटराइडर्स(20 करोड़ रुपए और ट्रॉफी)
  • पिच एंड ग्राउंड अवार्ड – राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद (50 लाख)

The List Of IPL prize money

  • विजेता टीम को 20 करोड़
  • उपविजेयता (रनर-अप) टीम को 13 करोड़
  • तीसरे स्थान वाली टीम को 7 करोड़
  • चौथे स्थान वाली टीम को 6.5 करोड़
  • इमर्जिंग प्लेयर 20 लाख
  • ऑरेंज कैप 15 लाख
  • पर्पल कैप 15 लाख
  • सुपर स्ट्राइकर 15 लाख
  • मोस्ट वैल्युएबल प्लेय 12 लाख
  • गेम चेंजर ऑफ सीजन 12 लाख
  • पावर प्लेयर ऑफ सीजन 15 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय