HomeIPL 2024IPL 2024 Auction:आकाश चोपड़ा का ऐलान, इन 5 खिलाड़ियों पर लगेगी...

संबंधित खबरें

IPL 2024 Auction:आकाश चोपड़ा का ऐलान, इन 5 खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली

19 दिसंबर को होने वाले IPL 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने यह बताने का प्रयास किया है कि,कौन से ऐसे 5 खिलाड़ी हैं,जो तीन दिन बाद होने वाले मिनी ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं। आइए अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान का प्रयास करते हैं कि, अब आकाश चोपड़ा की आकाशवाणी के हिसाब से कौन हैं वह 5 खिलाड़ी हैं,जो आगामी ऑक्शन में करोड़पति बन सकते हैं।

  1. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
    आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “मैं पैट कमिंस इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा सा पूर्वाग्रह है। ऑस्ट्रेलिया के काफी स्टाफ आप देखते हैं। तो इस बात पर नजर रखें कि कहां-कहां ऑस्ट्रेलियाई कोच हैं। मुझे लगता है कि पैट कमिंस पर काफी पैसों की बरसात होगी। लेकिन हो सकता है कि उनका प्रदर्शन IPL में उतना अच्छा न हो। यह मेरी भविष्यवाणी है।”
  2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
    आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “फ्रेंचाइजी उन पर 10-12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। बशर्ते टीमें उनसे बात कर लें कि IPL 2024 को वह बीच में छोड़कर नहीं जाएंगे। उनके विपक्ष में बस एक ही बात जाती है कि,वह टूर्नामेंट को बीच में छोड़ देते हैं या फिर खेलने ही नहीं आते।”
  3. गेराल्ड कोएत्जी (दक्षिण अफ्रीका)
    आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “इस दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर के लिए बड़ी बोली लग सकती है। मैं गारंटी दे सकता हूं कि वह एक मिलियन डॉलर में साइन के लिए तैयार हैं। भले ही स्टार्क को बड़ा अनुबंध न मिले, लेकिन मुझे लगता है कि कोएत्जी को एक बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है।”
  4. शाहरुख खान (भारत)
    आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “पंजाब ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है और अब उन्हें 10-11 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुझे लगता है कि, दिल्ली कैपिटल्स उनके लिए दांव लगाएगी, क्योंकि उनके पास निचले क्रम में कोई ऐसा नहीं है जो अच्छी बल्लेबाजी कर सके।”
  5. शार्दुल ठाकुर (भारत) और डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
    आकाश चोपड़ा की लिस्ट में पांचवां नाम शार्दुल ठाकुर और डेरिल मिचेल में से एक का है। आकाश चोपड़ा ने कहा, “मेरा पांचवा नाम शार्दुल ठाकुर है। वैसे पांचवी पोजीशन में मैं डेरिल मिचेल को भी चुनूंगा क्योंकि बहुत सी टीमों को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी जो निचले क्रम में स्पिन खेल सके।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय