अभी हालिया समय में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी एम.एस धोनी को लेकर पूर्व क्रिकेटर अबंती रायड़ू का एक बड़ा बयान निकलकर सामने आया है, इस बयान में CSK के फैंस और धोनी की लोकप्रियता को लेकर रायुडू का वो पुराना दर्द छलकता हुआ नजर आया, जिसे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान ढ़ककर रखा था।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स व धोनी के फैंस को लेकर रायुडू का यह मानना है कि जो भी CSK के फैंस हैं वह CSK के न होकर माही के फैंस हैं क्योंकि जब चेन्नई फ्रेंचाइजी का कोई अन्य खिलाड़ी चौके या छक्के लगाए तो CSK के फैंस को इतनी खुशी नहीं होती, जितनी कि महेंद्रसिंह धोनी के शॉट्स जड़ने पर होती है। इसी दौरान रायुडू ने अपना दर्द व्यक्त किया जिसमें उन्होने कहा कि जब मैं चौके या छक्के लगाता था तो सभी चेन्नई के सभी प्रीयदर्शक चुप्पी साधे बैठे रहते थे, जबकि धोनी के शॉट्स पर समर्थक जोर-जोर से चिल्लाने लगाते थे।
रायुडू का बड़ा बयनान
स्टार स्पोर्टस से बातचीत के दौरान अबंती रायुडू ने अपनी पुरानी पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा, “यहां तक कि जब आप छक्का और चौका मारते हैं तो भीड़ चुप रहती है, मैंने और जडेजा ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसा महसूस किया है। जब मैं यह कहता हूं तो मुझे सच में विश्वास होता है कि सीएसके के प्रशंसक पहले एमएस धोनी के प्रशंसक हैं, और बाद में सीएसके के प्रशंसक हैं। यहां तक कि जडेजा भी निराश हो जाते हैं, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाते।”
माही का आईपीएल के इस सीजन में कॉरवा
IPL के इस सीजन की बात करें तो एम.एस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी का भार ऋतुराज गायकवाड़ को सोंप दिया है और अपने चौके व छक्कों से फैंस का जमकर मनोरंजन कराया है, भले ही कुछ मुकाबलों में CSK को हार का सामना करना पड़ा लेकिन धोनी के अंतिम ओवरो के प्रदर्शन ने दर्शकों को हर्षोल्लास से भर दिया। इस सीजन में चेन्नई द्वारा खोले जा चुके 13 मुकाबलों में माही 11 चौके व 12 छक्कों के सहयोग से 136 रन बनाने में कामयाब रहे।