आज से IPL 2024 की शुरूआत होने जा रही है, जिसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स टीमें आज शाम को 8 बजे से एम. चिदम्बरम स्टेडियम पर मुकाबला करती हुई नजर आएंगी और कल 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच इस प्रीमियर लीग का दूसरा मैच मोहाली के महाराज यजुवेंद्र सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा, इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे। जब पंत नेट प्रेक्टिस कर रहे थे तो उनके कोच रिकी पोंटिंग ने उनकी प्रतीभ से प्रभावित होकर एक बड़ा बयान दिया, जिसकी हम आगे चर्चा करेंगे।
लंबे समय बाद पंत की हुई वापसी
यह तो आपको पता ही होगा कि पंत पिछले साल एक भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके चलते ये पिछला IPL सीजन भी नहीं खेल पाए; हालांकि पंत ने काफी लंबे समय बाद अब मैदान पर वापसी की है। दरअसल, जब ये प्रीमियर लीग मुकाबले की तैयारी के लिए नेट प्रेक्टिस कर रहे थे तो उस दौरान कोच रिकी पोंटिंग इनकी मैहनत जोश और जज्बा देखकर काफी अचंभित हो गए और पंत की तारफ करते हुए एक बयान दिया।
पंत को लेकर कोच रिकी पोंटिंग का बयान
इतने बड़े हादसे से गुजरने के बाद जब क्रिकेट के प्रति पंत का जुनून टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने देखा तो कहा, ”उन्होंने संभवत: पिछले सप्ताह में आईपीएल के अधिकांश मैचों में कप्तानी करते हुए जितनी बल्लेबाजी की है, उससे कहीं अधिक बल्लेबाजी की है। मुझे लगता है कि उसके दृष्टिकोण से, वह अपने शरीर में फिर से थोड़ा सा विश्वास वापस पाना चाहता है। वह खुद को कुछ अलग गति से चला रहा है और सभी शॉट खेल रहा है जो वह खेलता है। वह महान हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके चेहरे पर मुस्कान है, जिसे हम देखना पसंद करते हैं।”