IPL 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कल 22 मार्च को खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला इस मैच में उस हिसाब से हल्ला नहीं मचा पाया जिसका इंतज़ार जनवरी से विराट कोहली के फैंस कर रहे थे। विराट कोहली 19 गेंद में 21 रन ही बना पाए।
विराट कोहली ने सरेआम दे डाली गाली
हम सभी ने देखा है और हम सभी जानते भी हैं कि IPL में हर साल एक से बढ़कर एक विवाद एक से बढ़कर एक बवाल देखने को मिलते हैं। खिलाड़ियों में गरमा-गर्मी होती है, तकरार होती ही रहती है। यह तकरार और गरमा-गर्मी इस साल हमें पहले ही मैच में देखने को मिल गई। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए IPL 2024 के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने सरेआम रचिन रविंद्र को गाली दे डाली।
• न्यूजीलैंड के युवा और स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने RCB के खिलाफ CSK के लिए खेलते हुए अपना डेब्यू किया।
• रचिन रविंद्र ने अपने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ी।
• रचिन रविंद्र ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 15 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए।
• हालांकि, रचिन रविंद्र को अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने अपने जाल में फंसा लिया और आउट कर दिया।
• वहीं जब रचिन रविंद्र आउट हुए तो बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली का एग्रेशन सामने आया।
• विराट कोहली ने बाउंड्री से खड़े-खड़े रचिन रविंद्र को डगआउट में जाने का इशारा किया।
• वहीं जिस तरीके से विराट कोहली ने बोला, ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपशब्द का भी इस्तेमाल किया।
• विराट कोहली की यह वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।